Marvel comics vs marvel movies
Marvel movies :-
वैसे तो Marvel 19tees से ही अपनी फिल्में बना रहा था। परंतु इसके सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत 2008 में Iron Man मूवी के साथ हुई। इस मूवी को बनाने के लिए marvel ने bank से कर्जा लिया था। और रिस्क लेकर इस मूवी को बनाया। इस मूवी में tony stark (Iron man) का रोल Robert Downy jr. ने निभाया था। और उनका रोल लोगों को इतना पसंद आया था कि लोग उन्हें टोनी स्टार्क के नाम से ही ज्यादा जानते हैं। और ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। दोस्तों इस मूवी का बजट था 140 million doller और इस मूवी ने कमाये थे 585 million doller । तो इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कितनी हिट रही होगी । इसके बाद 2008 में marvel ने एक और मूवी बनाई जिसका नाम था The incredible hulk |दोस्तों ये मूवी marvel की सबसे कम कमाई करने वाली मूवी थी। इस मूवी का बजट था 150 million doller और इस मूवी ने कमाये थे 263 million doller ।
अगस्त 2009 में marvel को disney company ने खरीद लिया। इससे दोनों कंपनियों को ही फायदा हुआ। marvel को डिजनी की ताकत मिली और Disney को मार्वल से अछि खासी कमाई हुई। और इसके बाद marvel studio की सारी मूवीज disney के अंडर में आ गई।
और उसके बाद 2012 में आई marvel की The Avengers मूवी ने 1 billion से भी ज्यादा की कमाई की। और यह पहली ऐसी सुपरहीरो मूवी थी जिसमे कई सुपरहीरो एक साथ दिखाये गए। इस मूवी का बजट था 220 million और इस मूवी ने 1512 billion की कमाई की । और इस मूवी के बाद marvel धीरे धीरे प्रसिद्ध होने लगा। और आज के समय मे marvel ने बहुत से देशों में अपने fans बनाये है। और हमारे भारत देश में भी इनकी मूवीज का बहुत ज्यादा क्रेज है। और marvel का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सुपरहीरो टोनी स्टार्क (RDJ) है। इस तरह marvel मूवीज आज के समय मे काफी ज्यादा कमाई करती है।
Marvel Comics :-
Marvel Comics के फाउंडर मार्टिन गुडमैन थे। उन्होंने marvel comics की शुरुआत 1939 में की थी। और तब इस कम्पनी का नाम ATLAS Comics (1951-1957) था।
और बाद में 1958 में इसे marvel Comics का नाम मिला। इस comics के सबसे पहले सुपरहीरो Fantastic four थे। और ये कॉमिकस शुरू शुरू मेंं बहुत बिकते थे यहाँ तक कि इनसे लगभग 1 लाख डॉलर तक की कमाई हो जाती थी। लेकिन marvel comics में प्रत्येक superhero पर 10 से भी ज्यादा कॉमिकस लिखी जाती थी। लेकिन marvel movies में प्रत्येक सुपरहीरो को सिर्फ 3 ही solo मूवीज दी जाती हैं। जिनका बजट काफी ज्यादा high होता है। लेकिन ये कॉमिकस मूवीज के मुुकाबले सस्ती बनती हैं। और marvel की मूवीज आने के बाद इन comics की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ गई है। और disnep company को मूवीज के मुकाबले कॉमिक्स से कमाई तो कम होती है। परन्तु नए नए हीरो और फेवरेट सुपरहीरोज की कॉमिक्स को लोग ज्यादा खरीदते हैं।
Difference :-
तो दोस्तों आपको ये तो पता लग गया कि marvel comics और marvel movies की शुरुआत कब हुई और इनमें सबसे ज्यादा कमाई कौन करता है। और इनकी स्टोरी और टाइमलाइन में काफी ज्यादा अंतर है। marvel movies की स्टोरी को marvel comics से लिया जाता हैं। और स्टोरी को अलग तरीके से लिखा जाता है। और स्टोरी को बदला जाता है। और marvel movies की टाइमलाइन marvel comics से काफी ज्यादा अलग होती है। और movies में कुछ करेक्टर को कॉमिक्स से काफी ज्यादा अलग दिखाया गया है। और किस सुपरहीरो को किस मूवी में और कैसे इंटरड्यूज करना है ये सब सिर्फ एक ही व्यकित के अंडर में होता है। और वो सुपरहीरोज कॉमिक्स के बचपन से बहोत बड़े फैन है। और उनका नाम है Kevin feige| और कॉमिक्स में किस हीरो को इंटरड्यूज करवाना है ये कार्य marvel के comics writer ही तय करते हैं।
Marvel comics और Marvel movies में ये अंतर है। जो कि मुझे पता थे और मैने आपको बताये। अगर इसके अलावा कोई अन्य अंतर भी है जो हमने इसमें नही बताया और आपको पता है तो कृपया कमेंट सेक्शन में मुझे जरूर बताएं। और इसमे कोई जानकारी मैंने miss करदी हो तो मुझे जरूर बताएं।आशा करता हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें