Movies Jano

Is blog website me aapko hollywood, bollywood movies se sabhndhit sampurn jankari hindi me milegi.

LightBlog

Breaking

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

Silver surfer in MCU movie, Explained in hindi

Silver surfer in MCU movie, Explained in hindi

नमस्कार दोस्तों! मैं हूं भीमसेन। और आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे सिल्वर सर्फर की आने वाली फिल्म के बारे में। कि आखिर इस करेक्टर की सोलो फ़िल्म को लेकर mcu में चल क्या रहा? और ये फ़िल्म हमें कब तक देखने को मिलेगी? तो क्या वो सब जानकारी, आइये जान लेते हैं।


तो दोस्तों अब सुनने में ये आ रहा है कि mcu में सिल्वर सर्फर की सोलो फ़िल्म पर काम किया जा रहा है। और इन सब के चलते mcu जल्द ही इस प्रोजेक्ट की घोषणा करने वाला है। और भविष्य में हम सिल्वर सर्फर की सोलो फ़िल्म भी देख पायेंगे। और ये फ़िल्म मार्वल के फेस फाइव का हिस्सा हो सकती है। और ये फ़िल्म हमें 2022 के बाद ही देखने को मिलेगी। वैसे तो सिल्वर सर्फर की सोलो फ़िल्म के बारे में स्टेन ली ने  पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे इस करेक्टर पर भविष्य में एक सोलो फ़िल्म जरूर बनाएंगे। और डिज्नी फॉक्स की डील के बाद ये संभव हो गया है क्योंकि सारे म्युन्टेंट करेक्टर्स डिज्नी के पास आ चुके हैं। और इस पर केविन फाईगी ने पहले ही कह दिया था कि अगर डिज्नी फॉक्स की डील हो जाती है तो हमें फैंटेस्टिक फॉर के सारे करेक्टर 2022 तक mcu के यूनीवर्स में देखने को मिल सकते हैं।


और मेरे विचार से इसकी शुरुआत अगर सिल्वर सर्फर की सोलो फ़िल्म से कर दी जाए तो हम सब फैन्स को सिल्वर सर्फर की ओरिजिन देखने मिल जाएगी। लेकिन बात की जाए कि इस फ़िल्म को कौन कौनसे डायरेक्टर डायरेक्ट करते हुए नज़र आ सकते हैं, तो उनमें सिर्फ एक ही नाम आगे निकलकर सामने आया है और वो ह डॉ एडम मिकी। जिन्होंने इससे पहले दी वॉइसेस जैसी फ़िल्म बनाई है। और उन्हें हॉलीवुड में स्क्रिप्ट को ठीक करने डॉक्टर भी कहा जाता है। 
और उन्होंने इससे पहले mcu में एंट-मैन फ़िल्म की स्क्रिप्ट को भी चेंज किया था। तो ये कहा जा सकता है कि जब फ़िल्म की स्क्रिप्ट खराब होती है तो उसे ठीक करने के लिए उन्हें ही बुलाया जाता है।  और डिज्नी फॉक्स डील के बाद  केविन फाईगी ने ये बात खुद कन्फर्म की थी कि वो सिल्वर सर्फर के करेक्टर के लिए एडम मिकी से बात कर रहें हैं। और एडम मिकी ने भी ये बात कन्फर्म की थी कि अगर डिज्नी फॉक्स डील होती है तो वो ही सिल्वर सर्फर की सोलो फ़िल्म बनाएंगे। क्योंकि वो सिल्वर सर्फर करेक्टर के डाई हार्ड फैन हैं। और उसके बाद अगर डिज्नी उन्हें इस फ़िल्म बनाने के लिए अनुमति दे देता है तो 2022 के अंत तक हमें ये फ़िल्म जरूर देखने को मिल सकती है।


तो यही था आज के आर्टिकल में। तो आप मुझे कमेंट करके ये बताओ की ये रूमर आपको कैसा लगा। और क्या आप भविष्य में mcu में सिल्वर सर्फर की ओरिजिन देखना चाहते हैं या नही? और अगर आपके पास इससे सबंधित कोई और जानकारी है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें