Spider man out from Mcu after Disney and sony deal cancel (hindi me janiye)
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब। आज हम बात करेंगे डिजनी और सोनी कम्पनी की नई डील के बारे में। जिसके अनुसार हमें अब स्पाइडर मैन mcu में नहीं देखने को मिलेगा। तो क्या हो वो जानकारी आइये जानते हैं।
ये बात तो आप सभी को पता है कि मार्वल और सोनी कम्पनी की डील 5 फिल्मों की हुई थी। जिसमें 2 स्पाइडर मैन की सोलो फिल्मे और 3 एवेंजर्स के अंडर वाली फिल्में थी। जो कि अब पूरी हो चुकी है। और इस डील में सोनी ने ये कहा था कि अगर स्पाइडर मैन की दूसरी फिल्म अगर 1 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लेगी तभी सोनी मार्वल के साथ अगली डील करेगा। और ऐसा ही हुआ 2019 में आई तीनों mcu मूवीज ने 1 बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है।
पर अब दिक्कत की बात ये है कि सोनी भी अब वेनोम का यूनिवर्स बना रहा है तो वो आगे वेनोम की मूवीज में स्पाइडर मैन को भी वेनोम के साथ दिखाना चाहता है। लेकिन अगर स्पाइडर मैन की फिल्में अगर सोनी बनायेगा तो आप लोग जानते ही हो कि उस मूवी का क्या हाल होगा।
और अब हम बात करते हैं कि स्पाइडर मैन mcu में दिखेगा या नही। तो इसके चान्स बहुत ही कम है दोस्तों क्योंकि सोनी अब स्पाइडर मैन और वेनोम को लेके अपना यूनिवर्स बनाना चाहता है। और हाल ही में हुई सोनी और mcu की डील के बारे में हेडलाईन वालों ने ये कन्फर्म किया है कि स्पाइडर मैन को लेकर सोनी अब और डील नही करना चाहता mcu से।
लेकिन ये बात अभी तक पूरी तरह से कन्फर्म नही की गई है। लेकिन एक रयूमर की माने तो स्पाइडर मैन की mcu में आने के बाद पॉपुलरिटी और बढ़ गई थी। और स्पाइडर मैन की दोनों फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसी को देखकर शायद सोनी कम्पनी ने स्पाइडर मैन की कोई मूवी अपने हिसाब से बनाने को कहि होगी और और ज्यादा प्रॉफिट mcu से मांगा होगा और इसी कारण ये डील टूटी होगी। जो कि हम सभी mcu फैन्स के लिए बुरी बात है।
तो आपकी क्या राय ह इस बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और आपको इस डील के बारे में कुछ और जानकारी ह या हमसे कोई जानकारी मिस हो गयी हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें