Who is joker? Dc character origin, Explained in hindi
नमस्कार दोस्तों!मैं हूं भीमसेन। और आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा जोकर के बारे में। जिस पर फिलहाल एक फ़िल्म भी आने वाली है। और उस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही अवार्ड मिल रहें हैं। इससे आप जोकर की पॉपुलरटी का अंदाजा लगा सकते हैं। और ये करेक्टर हमें डीसी की कई फिल्मों में विलेन दिख चुका है, लेकिन अभी इस करेक्टर के अतीत के बारे में हमें किसी भी फ़िल्म में नही बताया गया है। तो आज हम बात करने वाले हैं जोकर के अतीत की। कि वो कैसे एक बुरा विलेन बना। आइये जान लेते हैं।
तो दोस्तों अब तक जोकर की कई कॉमिक्स बुक ओरिजिन आ चुकी हैं, जिनमे सबसे ज्यादा प्रसिद्ध होने वाली कोमिक स्टोरी थी, द किलिंग जोक। और ये कॉमिक्स 1988 में रिलीज की गई थी। और 2016 में इसे फिर से रिरिलीज किया गया। और आपकी जानकारी के लिए बतादूँ कि जोकर का सही नाम क्या है, ये अभी तक कॉमिक्स में नही बताया गया है।
तो कहानी की शुरुआत होती है अखरम असायलम से। जहां बेटमैन असायलम में जा रहा होता है। और असायलम में एक कमरे में जोकर बैठा होता है। और बेटमैन उसके सामने जाकर बैठता है, और जोकर से कहता है कि तुम जो कुछ भी कर रहे हो,वो गलत कर रहे हो। और एक दिन ऐसा आएगा जब स्थिति ऐसी हो जाएगी कि या तो तुम मुझे मार दोगे या फिर मैं तुम्हें मार दूंगा। और बेटमैन अपनी बाते बोलता रहता है, लेकिन जोकर जवाब नहीं देता। और बेटमैन को गुस्सा आ जाता है और गुस्से में बेटमैन जोकर का कॉलर पकड़ लेता है। और यहीं से जोकर की कहानी शुरू होती है।
जहां जोकर अपने घर में जाता है। और उसकी पत्नी जो कि गर्भवती होती है, जोकर से पूछती है कि आपका आज का दिन कैसा रहा और क्या लोगों को तुम्हारा शो पसंद आया? और इस पर जोकर कहता है कि वो लोग मुझे फोन करेंगें। लेकिन उसे लगता है कि उसकी परफॉर्मेंस लोगों को पसंद नहीं आई। और उसकी पत्नी थोड़ा दुखी होकर ओह्ह कहती है। जिस पर जोकर गुस्सा हो जाता है और कहता है कि इस ओह्ह से तुम्हारा क्या मतलब है? तुम्हें क्या लगता है मुझे हमारी चिंता नहीं है, मैं नही चाहता कि हमारे हालात सुधर जाए? और फिर उसे उसकी पत्नी संभालती है, और कहती है हमारे हालात चाहे बुरे हो या अच्छे हो, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी।
और हमें इस कहानी की शुरुआत में यही दिखाया गया है कि जोकर की कॉमेडी लोगों को पसंद नहीं आती है। और वो इसके लिए काफी मेहनत कर रहा है। और उसे पैसों की काफी ज्यादा आवश्यकता है।
फिर वो एक बार मे जाता है। जहां वह दो आदमियों से मिलता है। और उन्हें बता रहा है कि पहले उसके पास केमिकल प्लांट में लेब असिस्टेंट की नोकरी थी। परंतु उसका सपना एक कॉमेडियन बनना था, इसलिए उसने वह नोकरी छोड़ दी थी। और नोकरी छोड़ने की वजह से आज उसकी ये हालत हो गई है कि उसके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं है, अपने परिवार के लिए। और फिर उसके बगल में बैठा एक आदमी कहता है तुम चिंता मत करो, हम तुम्हारी मदद करेंगे। बस तुम्हें हमारे साथ एक चोरी करनी होगी, जिससे तुम्हारे पास पैसे आ जायेंगे। और तुम्हारे बारे में किसी को पता भी नहीं चलेगा। तो जोकर उनसे पूछता है कि आखिर करना क्या है हमे? तो वो बगल वाला बताता है कि तुम जिस फैक्टरी में काम करते थे, उसके बगल में एक प्लेइंग कार्ट कम्पनी है। जहां हमे चोरी करनी है।
और जैसा कि तुमने बताया कि तुम उस केमिकल कम्पनी में काम कर चुके हो, तो तुम्हें वहां की सिक्योरिटी के बारे में पता ही होगा। और वहाँ के आने जाने के रास्तों के बारे में भी। और हमें तुम्हारी मदद चाहिये। लेकिन जोकर थोड़ा हिचकिचाता है। लेकिन वो उसे मास्क देते हैं जो कि रेडहुड का मास्क था। जो कि शहर में बड़ी बड़ी चोरियां करता है। और उसे अपने काम करने के लिए मना ही लेते हैं। और वो अगले हफ्ते शुक्रवार को रात 11 बजे चोरी करने का प्लान बनाते हैं। और फिर वो अगले हफ्ते के शुक्रवार वो सुबह उसी बार मे मिलते हैं, और अपने चोरी करने का प्लान बना ही रहे होते हैं कि तभी वहां पुलिस आ जाती है। और पुलिस सीधे ही जोकर के पास चली जाती है। और वे तीनों पुलिस को देखकर डर जाते हैं। और उनमें से एक पुलिसकर्मी जोकर के पास आता है और उसे कहता है कि आप हमारे साथ बाहर आओ। और जोकर डरते हुए उनसे पूछता है कि आखिर बात क्या है? और वो पुलिसवाला कहता है कि मुझे तुम्हें ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एक एक्सीडेंट में आपकी पत्नी की मौत हो गई है। और पूरी जानकारी के लिए आपको हमारे साथ अस्पताल चलना होगा। और इससे जोकर सदमे में चला जाता है। और वह किसी तरह खुद को संभालते हुए उन दोनों को सारी बात बताता है। और वो दोनों कहते हैं उन्हें भी उसके लिए दुख है। और वे कहते हैं कि शायद तुम्हे कुछ देर के लिए अकेले रहना चाहिए। हम श्याम को केमिकल फैक्ट्री के पास मिलेंगे। और फिर जोकर कहता है रात में। पर अब मैं कुछ नहीं करने वाला। अब पैसों का क्या फायदा? अब तो मेरा परिवार ही नहीं रहा। और फिर वो दोनों आदमी जोकर को धमकाते हैं। और कहते हैं अब इससे निकलने का कोई रास्ता नहीं है उसके पास। या तो तुम हमारे साथ काम करो या फिर मरो। औऱ हमे श्याम को जरूर मिलना। और ये कहते हुए वे दोनों आदमी वहां से चले जाते हैं। और रात को वो तीनों उस केमिकल फैक्टरी के पास मिलते हैं। और वे दोनों जोकर को रेडहुड का मास्क दे देते हैं, और जोकर उसे जैसे ही पहनता है,तो उसे उस मास्क में से कुछ भी नहीं देखता और वह उन दोनों से कहता है कि उसे कुछ नहीं दिख रहा है। और वो दोनों कहते हैं कि अब बहोत बहाने हो गए,तुम हमें फैक्ट्री में ले चलो। और जोकर उन्हें जैसे ही अंदर लेके जाता है तब पीछे से एक सिक्योरिटी गार्ड उन्हें हाथ ऊपर करने के लिए कहता है। और उसके बाद वहां गोलीबारी शुरू हो जाती है। जिसमें वो दोनों गुंडे मारे जाते हैं। और सिर्फ जोकर अकेला ही बचता है। और फिर सिक्योरिटी वाले जोकर पर गोली नही चलाते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि ये ही रेडहुड है। और इसे जिंदा पकड़ना ही सही होगा। और उधर जोकर वहाँ से भाग रहा होता है। तभी वहां बेटमैन आ जाता है। और वह जोकर से कहता है रेडहुड आखिरकार तुम हाथ आ ही गये। और इतने में ही जोकर वहां से कूदकर केमिकल में गिर जाता है। और जैसे ही वह वहाँ से बाहर निकलता है तो उसका चेहरा केमिकल की वजह से सफेद हो जाता है। और उसके होठ लाल हो जाते हैं। और उसके बाल हरे रंग के हो जाते हैं। और वो लगातार हंसते ही रहता है। और वहीं से वह एक विलेन बनता है। जो कि काफी ज्यादा खतरनाक होता है।
और सबसे बड़े मजे की बात तो ये है कि ये कहानी खुद जोकर ने बताई थी। और कॉमिक्स में भी जोकर ने ये बात कही थी कि उसे उसका अतीत अलग अलग तरह से याद रहता है। और इसी कारण कॉमिक्स में हमें जोकर का सही नाम क्या है, ये अभी तक नही पता चला है।
तो दोस्तों यही था आज के आर्टिकल में। तो आपको जोकर की ये ओरिजिन केसी लगी मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। और अगर आपको जोकर के बारे में कुछ और जानकारी है, जो हमने इस आर्टिकल में नही बताई, तो वो भी मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं।
जहां जोकर अपने घर में जाता है। और उसकी पत्नी जो कि गर्भवती होती है, जोकर से पूछती है कि आपका आज का दिन कैसा रहा और क्या लोगों को तुम्हारा शो पसंद आया? और इस पर जोकर कहता है कि वो लोग मुझे फोन करेंगें। लेकिन उसे लगता है कि उसकी परफॉर्मेंस लोगों को पसंद नहीं आई। और उसकी पत्नी थोड़ा दुखी होकर ओह्ह कहती है। जिस पर जोकर गुस्सा हो जाता है और कहता है कि इस ओह्ह से तुम्हारा क्या मतलब है? तुम्हें क्या लगता है मुझे हमारी चिंता नहीं है, मैं नही चाहता कि हमारे हालात सुधर जाए? और फिर उसे उसकी पत्नी संभालती है, और कहती है हमारे हालात चाहे बुरे हो या अच्छे हो, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी।
और हमें इस कहानी की शुरुआत में यही दिखाया गया है कि जोकर की कॉमेडी लोगों को पसंद नहीं आती है। और वो इसके लिए काफी मेहनत कर रहा है। और उसे पैसों की काफी ज्यादा आवश्यकता है।
फिर वो एक बार मे जाता है। जहां वह दो आदमियों से मिलता है। और उन्हें बता रहा है कि पहले उसके पास केमिकल प्लांट में लेब असिस्टेंट की नोकरी थी। परंतु उसका सपना एक कॉमेडियन बनना था, इसलिए उसने वह नोकरी छोड़ दी थी। और नोकरी छोड़ने की वजह से आज उसकी ये हालत हो गई है कि उसके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं है, अपने परिवार के लिए। और फिर उसके बगल में बैठा एक आदमी कहता है तुम चिंता मत करो, हम तुम्हारी मदद करेंगे। बस तुम्हें हमारे साथ एक चोरी करनी होगी, जिससे तुम्हारे पास पैसे आ जायेंगे। और तुम्हारे बारे में किसी को पता भी नहीं चलेगा। तो जोकर उनसे पूछता है कि आखिर करना क्या है हमे? तो वो बगल वाला बताता है कि तुम जिस फैक्टरी में काम करते थे, उसके बगल में एक प्लेइंग कार्ट कम्पनी है। जहां हमे चोरी करनी है।
और जैसा कि तुमने बताया कि तुम उस केमिकल कम्पनी में काम कर चुके हो, तो तुम्हें वहां की सिक्योरिटी के बारे में पता ही होगा। और वहाँ के आने जाने के रास्तों के बारे में भी। और हमें तुम्हारी मदद चाहिये। लेकिन जोकर थोड़ा हिचकिचाता है। लेकिन वो उसे मास्क देते हैं जो कि रेडहुड का मास्क था। जो कि शहर में बड़ी बड़ी चोरियां करता है। और उसे अपने काम करने के लिए मना ही लेते हैं। और वो अगले हफ्ते शुक्रवार को रात 11 बजे चोरी करने का प्लान बनाते हैं। और फिर वो अगले हफ्ते के शुक्रवार वो सुबह उसी बार मे मिलते हैं, और अपने चोरी करने का प्लान बना ही रहे होते हैं कि तभी वहां पुलिस आ जाती है। और पुलिस सीधे ही जोकर के पास चली जाती है। और वे तीनों पुलिस को देखकर डर जाते हैं। और उनमें से एक पुलिसकर्मी जोकर के पास आता है और उसे कहता है कि आप हमारे साथ बाहर आओ। और जोकर डरते हुए उनसे पूछता है कि आखिर बात क्या है? और वो पुलिसवाला कहता है कि मुझे तुम्हें ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एक एक्सीडेंट में आपकी पत्नी की मौत हो गई है। और पूरी जानकारी के लिए आपको हमारे साथ अस्पताल चलना होगा। और इससे जोकर सदमे में चला जाता है। और वह किसी तरह खुद को संभालते हुए उन दोनों को सारी बात बताता है। और वो दोनों कहते हैं उन्हें भी उसके लिए दुख है। और वे कहते हैं कि शायद तुम्हे कुछ देर के लिए अकेले रहना चाहिए। हम श्याम को केमिकल फैक्ट्री के पास मिलेंगे। और फिर जोकर कहता है रात में। पर अब मैं कुछ नहीं करने वाला। अब पैसों का क्या फायदा? अब तो मेरा परिवार ही नहीं रहा। और फिर वो दोनों आदमी जोकर को धमकाते हैं। और कहते हैं अब इससे निकलने का कोई रास्ता नहीं है उसके पास। या तो तुम हमारे साथ काम करो या फिर मरो। औऱ हमे श्याम को जरूर मिलना। और ये कहते हुए वे दोनों आदमी वहां से चले जाते हैं। और रात को वो तीनों उस केमिकल फैक्टरी के पास मिलते हैं। और वे दोनों जोकर को रेडहुड का मास्क दे देते हैं, और जोकर उसे जैसे ही पहनता है,तो उसे उस मास्क में से कुछ भी नहीं देखता और वह उन दोनों से कहता है कि उसे कुछ नहीं दिख रहा है। और वो दोनों कहते हैं कि अब बहोत बहाने हो गए,तुम हमें फैक्ट्री में ले चलो। और जोकर उन्हें जैसे ही अंदर लेके जाता है तब पीछे से एक सिक्योरिटी गार्ड उन्हें हाथ ऊपर करने के लिए कहता है। और उसके बाद वहां गोलीबारी शुरू हो जाती है। जिसमें वो दोनों गुंडे मारे जाते हैं। और सिर्फ जोकर अकेला ही बचता है। और फिर सिक्योरिटी वाले जोकर पर गोली नही चलाते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि ये ही रेडहुड है। और इसे जिंदा पकड़ना ही सही होगा। और उधर जोकर वहाँ से भाग रहा होता है। तभी वहां बेटमैन आ जाता है। और वह जोकर से कहता है रेडहुड आखिरकार तुम हाथ आ ही गये। और इतने में ही जोकर वहां से कूदकर केमिकल में गिर जाता है। और जैसे ही वह वहाँ से बाहर निकलता है तो उसका चेहरा केमिकल की वजह से सफेद हो जाता है। और उसके होठ लाल हो जाते हैं। और उसके बाल हरे रंग के हो जाते हैं। और वो लगातार हंसते ही रहता है। और वहीं से वह एक विलेन बनता है। जो कि काफी ज्यादा खतरनाक होता है।
और सबसे बड़े मजे की बात तो ये है कि ये कहानी खुद जोकर ने बताई थी। और कॉमिक्स में भी जोकर ने ये बात कही थी कि उसे उसका अतीत अलग अलग तरह से याद रहता है। और इसी कारण कॉमिक्स में हमें जोकर का सही नाम क्या है, ये अभी तक नही पता चला है।
तो दोस्तों यही था आज के आर्टिकल में। तो आपको जोकर की ये ओरिजिन केसी लगी मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। और अगर आपको जोकर के बारे में कुछ और जानकारी है, जो हमने इस आर्टिकल में नही बताई, तो वो भी मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें