Movies Jano

Is blog website me aapko hollywood, bollywood movies se sabhndhit sampurn jankari hindi me milegi.

LightBlog

Breaking

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

Loki will return in thor love and thunder? (hindi me)

Loki will return in thor love and thunder? (hindi me)

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब। आज हम बात करेंगे लोकी के बारे में क्या वो वापस आ सकता है थोर की अगली फिल्म में। तो आईये जानते हैं।
तो दोस्तों हम सब mcu फैन्स यही चाहते हैं कि लोकी हमे अपने वेब शो के अलावा mcu की फिल्मों में भी दिखे। लेकिन हमने इनफिनिटी वॉर मूवी के शुरू में देखा था कि लोकी को थेनोस ने मार दिया था। और उसके बाद एंडगेम मूवी में हमने देखा था कि 2012 का लोकी स्पेस स्टोन लेकर भाग गया था। जिससे कि मल्टीवर्स बन चुके हैं।


★ लेकिन अब हम बात करते हैं कि लोकी हमें थोर 4 मूवी में दिखेगा या नही?
तो इसका जवाब ह हां। हमें लोकी थोर 4 में नज़र आ सकता है। और इसकी कन्फर्मेशन खुद mcu की तरफ से की गई है।और इसके साथ हमें थोर 4 मूवी में मजोनियर भी फिर से दिखेगा। लेकिन यहाँ समस्या ये ह कि थोर अपने मजोनियर के लिये अनवर्दी हो जायेगा। और फिर उसे जेन फॉस्टर उठायेगी।


◆ अब बात कर लेते हैं कि मजोनियर आएगा कैसे?
 वर्तमान में तो मजोनियर को हेला ने तोड़ दिया था। तो इसका जवाब भी खुद mcu की तरफ से दिया गया है कि लोकी मजोनियर को भूतकाल से लेकर आएगा।


◆ अब सवाल ये उठता है कि लोकी तो मजोनियर को उठा ही नहीं सकता। तो लोकी उसे वर्तमान में कैसे लाएगा?
और इसका जवाब ये ह कि लोकी उस मजोनियर को उठाकर लायेगा जिस पर ओडिन ने वरदी होने के मंत्र नही डाले थे। और उसे उठाने के लिए बस सामनेवाला शक्तिशाली होना चाहिए जो कि लोकी है।


● और अब आखिरी सवाल ये बनता है कि उस मजोनियर को लोकी लेकर जाएगा तो कोई नई टाइमलाइन नही बनेगी?
तो इसका जवाब भी सीधा सा ह लोकी टाइम ट्रेवल कुछ इस तरीके से करेगा कि दोनों ही टाइमलाइन में मजोनियर होगा।
अब वो कैसे होगा? ये तो हमें मूवी देखने के बाद ही पता लगेगा।


तो यही था आज के ब्लॉग में। तो आप लोगों को ये न्यूज केसी लगी और आप लोकी से सबंधित कुछ और जानते हैं तथा हमसे कोई जानकारी मिस हो गयी हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

4 टिप्‍पणियां: