Movies Jano

Is blog website me aapko hollywood, bollywood movies se sabhndhit sampurn jankari hindi me milegi.

LightBlog

Breaking

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

Deadpool in thor 4 and Dr. Strange 2? Explained in hindi

Deadpool in thor 4 and Dr. Strange 2? Explained in hindi

नमस्कार दोस्तों! मैं हूं भीमसेन। और आज हम बात करेंगे डेडपूल की। अब एक धमाकेदार रूमर निकलकर ये आया है कि डेडपूल हमें mcu में जल्द ही देखने को मिलेगा। और डेडपूल का करेक्टर हमें थॉर 4 में देखने को मिल सकता है। तो क्या है वो जानकारी, आइये जान लेते हैं।


तो दोस्तों एक सोर्सेज से खबर आई है कि डेडपूल हमें mcu में 2021 या 2022 की फिल्मों में देखने को मिल सकता है। और दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वही सौरस है जहाँ से  शी हल्क और मिस मार्वल की वेब सीरीज इन्फॉर्मेशन सबसे पहले आई थी, मार्वल की घोषणा से पहले। 
और इस लीक इन्फॉर्मेशन को हम 50 से 60 प्रतिशत तक सही समझ सकते हैं।

 तो दोस्तों अब बात करते हैं डेडपूल की। और ये तो हम सब ही जानते हैं कि डेडपूल एक आर-रेटेड करेक्टर है। और डेडपूल की फिल्मों में काफी ज्यादा वॉयलेंस होता है। और डिज्नी की सारी फिल्में पीजी थर्टीन  होती है। जिससे कि बच्चे भी उन फिल्मों को देखते है और डिज्नी की अच्छी खासी कमाई होती है। तो इन सब के चलते डिज्नी का डेडपूल को mcu में दिखाना काफी मुश्किल होगा। पर जैसा कि आपको पता ही है कि डिज्नी ने फॉक्स स्टूडियो को खरीद लिया है, तो मार्वल के सारे करेक्टर्स डिज्नी के पास आ चुके हैं चाहे वो x-men हो या डेडपूल।  लेकिन अब समस्या ये आती है कि डिज्नी डेडपूल को mcu की फिल्मों में कैसे दिखाए, क्योंकि वो एक आर रेटेड करेक्टर है। और इस समस्या का एक समाधान तो ये है कि  डिज्नी अगर डेडपूल की सोलो फ़िल्म बनाता है तो उसे फॉक्स स्टूडियो के अंडर रिलीज कर सकता है, जिससे डेडपूल का यूनिवर्स वहीं से शुरू होगा जहां से फॉक्स ने उसे छोड़ा है।
और अब बात करते हैं दूसरी संभावना की। जिसमें डेडपूल हमें 2021-2022 की mcu की किसी एक फ़िल्म में दिख सकता है। और इस समय मे mcu की दो ऐसी फिल्में आ रही हैं जिसमें डेडपूल के दिखने की ज्यादा संभावना है।  और mcu में डेडपूल थोर 4 या डॉक्टर स्ट्रेंज 2 में नज़र आ सकता है। जिसमे डेडपूल के केमियो के ज्यादा चान्स  डॉक्टर स्ट्रेंज 2 फ़िल्म में हो सकते हैं। क्योंकि डॉक्टर स्ट्रेंज 2 फ़िल्म में हमें मल्टीवर्स दिखाया जायेगा, तो हो सकता है कि डॉक्टर स्ट्रेंज मल्टीवर्स के किसी और यूनिवर्स में जाएं जहाँ उनकी मुलाकात डेडपूल से हो। और डेडपूल उनकी मदद करे। जिससे कि वो mcu की आगे आने वाली फिल्मों में भी नज़र आ सकता है।


और इस तरह डेडपूल की आर-रेटेड फिल्में उसके अपने यूनिवर्स में होती रहेंगी। और डेडपूल mcu में भी रहेगा। जिससे दोनों यूनिवर्स एक दूसरे पर बिना प्रभाव डाले आगे बढ़ते रहेंगें।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये सिर्फ एक रूमर है, अभी तक इसकी कोई कन्फर्मेशन नहीं है। तो यही था आज के आर्टिकल में। और आप मुझे कमेंट करके ये  बताएं कि आप डेडपूल को mcu की किस फ़िल्म में देखना ज्यादा पसंद करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें