Ironheart origin in hindi
नमस्कार दोस्तों! मैं हूं भीमसेन। और आज हम बात करने वाले हैं आयरन हार्ट के ओरिजिन की। और ये अगली आयरन मैन कैसे बन सकती है। क्या ये टॉनी स्टार्क की जगह ले पायेगी या नही? यही जानेंगे हम आज के इस आर्टिकल में, तो चलिए शुरू करते हैं।
तो दोस्तों ये कहानी शुरू होती है तब से, जब आयरन हार्ट यानी रिरि विलियम्स के पिता की मौत उसके जन्म से पहले ही हो जाती है। तब उसकी मां दूसरी शादी करती है। और वो दोनों मिलकर रिरि विलयम्स को पालते हैं। लेकिन जब रिरि 5 साल की हुई तब उसके माता पिता को एहसास हुआ कि उनकी बेटी बाकि बच्चों से अलग है। और जब डॉक्टरों और साइक्लोजिस्ट ने उसका चेकअप किया,तो उन्हें पता चला कि इस लड़की का दिमाग काफी ज्यादा तेज है, और उसकी आई क्यू लेवल किसी भी साधारण इन्सान से काफी ज्यादा है। और उस लड़की ने उस उम्र में ऐसे एक्सपेरिमेंट किये थे जो कि कोई नही कर सकता था। और इन सबके चलते जब वह ग्यारह साल की हुई तो उसका एडमिशन एम.आई.टी. में हो गया था। क्योंकि वो ऐसे ऐसे सवालों के जवाब ढूंढ लेती थी, जिनको हल करना शिक्षकों के बस में भी नहीं था। और उसकी दिमागी शक्तियों को देखकर उसका एडमिशन एम.आई.टी. में किया गया। और वो वहीं पर अपनी पढ़ाई कर रही थी। पर बाद में कुछ ऐसा हुआ,जिससे उस पर काफी प्रभाव पड़ा। क्योंकि उसे अचानक यह खबर मिली कि उसके सौतेले पिता और उसकी दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। और वे दोनों मर चुके हैं। और ये खबर सुनकर वह पूरी तरह से टूट चुकी थी। और ये सब होने बाद उसने फैसला किया कि वह ही अगली आयरन मैन बनेगी।
और फिर वो अपने काम मे लग गयी। और वो अब अपना नया आयरन मैन सूट बना रही थी। और वह बिल्कुल आयरन मैन के जैसा ही सूट बनाना चाहती थी। लेकिन उस सूट में जारवेज और फ्राइडे जैसा आर्टिफिशियल इंटेलियस नही था। और उस सूट को बनाने के लिए उसे जिन चीजों की आवश्यकता होती थी, वह एम.आई.टी. के कैम्पस से उन चीजों को चुराती थी। और इस तरह जब रिरि ने अपने सूट को बनाकर पूरी तरह तैयार कर लिया था। तब उसने अपनी एक दोस्त को अपने कमरे में बुलाया और उसे अपना सूट दिखाया। और उसकी दोस्त ने जब वह सूट देखा तो वह हैरान रह गई। और उसने रिरि से पूछा कि तुमने इस सूट को कैसे बनाया और इसमें जो भी सामान लगा था, वो तुम कहाँ से लायी थी? और रिरि ने उसे बता दिया कि उसने वह सारा सामान एम.आई.टी. के कैम्पस से चुराया था। और उसकी दोस्त उससे कहती है कि अगर ये बात एम.आई.टी. के अधिकारियों को पता चल गई, तो तुम क्या करोगी? और इसके ठीक बाद रिरि के कमरे के दरवाजे पर नॉक होता है। और दरवाजे के बाहर एम.आई.टी. के लोग रिरि के बाहर निकलने का इंतज़ार कर रहे थे, क्योंकि उनके हाथ एक वीडियो क्लिप लगी थी जिसमें रिरि उनके सामान को चुरा रही होती है। और वे इसी बात की पूछताछ करने के लिए रिरि विलियम्स के कमरे पर आये थे। अब रिरि के पास कोई ओर रास्ता नहीं था। तो उसने अपने सूट को शुरू किया। और उसने अपना कवच पहन लिया। और दरवाजा खोलने की जगह वहाँ से उनकी छत तोड़कर उड़ गयी। और ये उसकी पहली उड़ान थी। जिसके लिए वह काफी ज्यादा एक्साइटेड थी। और वह अब अपनी इस कामयाबी के लिए पूरी तरह से खुश थी। और आसमान के चक्कर लगाकर अपनी पहली उड़ान का आनंद ले रही थी। लेकिन तभी उसके दिमाग में आया कि उसने अपने पहले सूट को कोई नाम ही नही दिया था।
और तब वह कुछ दूर जाकर अपनी दोस्त को कॉल करके पूछती है कि वह इस सूट का क्या नाम रखे? और उसकी दोस्त उसका फोन काट देती है क्योंकि वह एम.आई.टी. के कमरे में थी और वह नही चाहती थी कि उसकी वजह से रिरि पकड़ी जाए। वहीं दूसरी ओर रिरि को एक ट्रक दिखाई देता है। जो कि तेज गति से हाईवे से जा रहा होता है और उसे कुछ कैदी जेल से लेकर भाग रहे थे। और उनके पीछे पुलिस लगी हुई थी। तभी रिरि विलियम्स उस ट्रक को रोकती है। और कैदियों को पुलिस को सौंप देती है। लेकिन जब वह अपने कवच से बाहर निकलती है, तो आगे पुलिस खड़ी होती है जो उसे अपने हाथ ऊपर करने को कह रही होती है। और ये समस्या तो हर सुपरहीरो को झेलनी पड़ती है, जब वह नया नया होता है। और उसके बाद वह अपने सूट को पहनकर वहां से उड़ जाती है। और उड़ते समय उसे एक विचार आता है कि उसने इस कवच को बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है, और ये सूट भी उसका एक हिस्सा है। और ये सूट उसके दिल के साथ जुड़ा हुआ है। तो इसका नाम होगा आयरन हार्ट। और यहीं से आयरन मैन का फीमेल वर्जन नया आयरन मैन बनकर आती है।
तो दोस्तों ये थी आयरन हार्ट की ओरिजिन। और अगर आपको आयरन हार्ट से सबंधित कोई और जानकारी है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और साथ ही साथ मुझे ये भी बताएं कि हमें mcu में आयरन हार्ट का रोल करते हुए कौन सी अभिनेत्री नज़र आ सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें