Venom and spider man in MCU, with sony new deal? Explained in hindi
नमस्कार दोस्तों! मैं हूं भीमसेन। और आज हम बात करेंगे सोनी की नई डील ऑफर के बारे में। लेकिन दोस्तों ये सिर्फ एक रूमर्स है। और ये रूमर्स काफी अच्छा है क्योंकि इसमें स्पाइडर मैन के साथ साथ वेनोम के बारे में भी कुछ जानकारी निकलकर सामने आई है। चलिये शुरू करते हैं।
तो दोस्तों आपको ये तो हम सबको पता ही है कि मार्वल और सोनी के बीच जो दूसरी डील होने वाली थी, वो केंसल हो गयी थी। और डिज्नी ने ऐसा क्यों किया? इसका कारण मैं आपको बता देता हूँ। डिज्नी ने ये डील इसलिए केंसल की थी, क्योंकि उन्हें पता था कि केविन फाईगी के बिना सोनी स्पाइडर मैन के करेक्टर के साथ ज्यादा आगे नहीं बढ़ पायेगा। क्योंकि पहले की हर स्पाइडर मैन फ़िल्म के पीछे केविन फाईगी के विचार ही होते थे। जिससे ये फिल्में अच्छी खासी कमाई कर लेती थी। और रही बात वेनोम फ़िल्म की तो वो फ़िल्म भी ज्यादातर लोगों को पसंद नही आयी थी।
इसलिए हो सकता है कि सोनी फिर से डिज्नी से नई डील करे। और रूमर्स के अनुसार ऐसा हो भी रहा है। क्योंकि दूसरी स्पाइडर मैन फ़िल्म की कमाई को देखकर सोनी खुद ये डील डिज्नी के साथ करना चाहता है। और सुनने में ये भी आया है कि सोनी ने डिज्नी को नई डील ऑफर की है जिसमें डिज्नी स्पाइडर मैन के साथ साथ वेनोम के करेक्टर का यूज कर सकता है। वो भी जैसे चाहे वैसे। और इन करेक्टर्स की सोलो मूवी से डिज्नी को पूरी कमाई का तीस प्रतिशत दिया जायेगा। जो कि पहले पच्चीस प्रतिशत ही था। तो मेरे ख्याल ये डील ठीक ही है। लेकिन डिज्नी की तरफ इस डील को लेकर कोई रूमर्स नही आया है कि उन्होंने ये डील स्वीकार की है या नही।
और इससे सबंधित कोई भी खबर जैसे ही आयेगी, मैं आपको उसकी जानकारी भी दे दूंगा। तो यही था आज के आर्टिकल में।तो आपको ये जानकारी केसी लगी, मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और साथ ही साथ मुझे ये भी बताएं कि क्या डिज्नी ये डील के लिए हां कर सकता है या नहीं।
इसलिए हो सकता है कि सोनी फिर से डिज्नी से नई डील करे। और रूमर्स के अनुसार ऐसा हो भी रहा है। क्योंकि दूसरी स्पाइडर मैन फ़िल्म की कमाई को देखकर सोनी खुद ये डील डिज्नी के साथ करना चाहता है। और सुनने में ये भी आया है कि सोनी ने डिज्नी को नई डील ऑफर की है जिसमें डिज्नी स्पाइडर मैन के साथ साथ वेनोम के करेक्टर का यूज कर सकता है। वो भी जैसे चाहे वैसे। और इन करेक्टर्स की सोलो मूवी से डिज्नी को पूरी कमाई का तीस प्रतिशत दिया जायेगा। जो कि पहले पच्चीस प्रतिशत ही था। तो मेरे ख्याल ये डील ठीक ही है। लेकिन डिज्नी की तरफ इस डील को लेकर कोई रूमर्स नही आया है कि उन्होंने ये डील स्वीकार की है या नही।
और इससे सबंधित कोई भी खबर जैसे ही आयेगी, मैं आपको उसकी जानकारी भी दे दूंगा। तो यही था आज के आर्टिकल में।तो आपको ये जानकारी केसी लगी, मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और साथ ही साथ मुझे ये भी बताएं कि क्या डिज्नी ये डील के लिए हां कर सकता है या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें