Iron man is back in MCU, Explained in hindi
नमस्कार दोस्तों! कैसे हो आप सब। आज हम बात करेंगें आयरन मैन के mcu में रिटर्न पर। क्या वो हमें ब्लैक विडो की अपकमिंग फिल्म में दिखेगा या नही। और ये पॉसिबल कैसे होगा, क्योंकि वर्तमान में तो ब्लैक विडो और आयरन मैन की मौत हो चुकी है। तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते हैं ब्लैक विडो की सोलो फ़िल्म की। क्योंकि वर्तमान में तो ब्लैक विडो की मौत हो चुकी है, तो वो फ़िल्म में जिंदा कैसे होगी?
तो दोस्तों आपको बतादूँ कि ब्लैक विडो फ़िल्म की टाइमलाइन कैप्टन अमेरिका : सिविल वार फ़िल्म के बाद की होगी। जिसमें हमें ब्लैक विडो की ओरिजिन दिखाई जायेगी। और साथ ही साथ हमें फ़िल्म में ये भी दिखाया जायेगा कि ब्लैक विडो ने शिल्ड कब और कैसे जॉइन किया था। और फ़िल्म में हमे ये भी दिख सकता है कि नताशा अपने माता पिता को ढूंढने के लिए रसिया जाए। और वहाँ उसकी मुलाकात होगी दूसरी ब्लैक विडो से। जो कि जेलेना ब्लोवा हो सकती है। और उसने भी नताशा की तरह रेडरूम से अपनी स्किलस सीखी होगी। और जो भी रेडरूम प्रोग्राम को जॉइन करता है, वो बनता है ब्लैक विडो। और हो सकता है कि फ़िल्म में हमें और भी ब्लैक विडो देखने को मिले।
अब बात करते हैं आयरन मैन के रिटर्न की।
तो दोस्तों ये बात तो हम सबको पता है कि आयरन मैन अब mcu छोड़कर जा चुके हैं। और वो अब हमें सिर्फ A.I. वर्जन में ही दिखेंगे। जिसके बारे में मैने आपको पिछले आर्टिकल में बताया था। और अब डेडलाइन की तरफ से ये कन्फर्म किया गया है कि टॉनी स्टार्क हमें ब्लैक विडो फ़िल्म में नज़र आ सकते हैं। लेकिन उनका इस फ़िल्म में काफी छोटा रोल हो सकता है। जो हमें ब्लैक विडो की मदद करते हुए नज़र आ सकते हैं। क्योंकि सिविल वॉर फ़िल्म के एंड में टॉनी स्टार्क को पता चल गया था कि नताशा ने कैप्टन की मदद क्यों की थी। और वो सही थी, ये बात भी टोनी स्टार्क मानते हैं। तो इस तरह इन दोनों की दोस्ती में कोई मन मोटाव नहीं होगा।
देखिए दोस्तों अब मैं आपको मेरी राय बताता हूँ इस खबर को लेकर। तो मेरा ऐसा मानना है कि ये खबर जानबूझकर फैलायी गयी है (हो सकता है), इसका कारण भी मैं आपको बता देता हूँ। हो सकता है कि मार्वल को लगता हो कि ये फ़िल्म इतनी ज्यादा कमाई ना करे, तो इस डर से भी ये खबर फैलाई गई हो, ताकि लोग आयरन मैन के लिए इस फ़िल्म को ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखने आए। और आयरन मैन के नाम से फ़िल्म के प्रति लोगों का उत्साह और बढ़े। और हो सकता है कि हमें इस फ़िल्म में आयरन मैन का थोड़ा बहुत रोल इस फ़िल्म में दिखे। लेकिन ये सिर्फ रयूमर है, क्योंकि ये बात मार्वल की तरफ कन्फर्म नही की गई है।
तो यही था आज के आर्टिकल में। तो अब आपकी क्या राय है इस ऑसम न्यूज को जानने के बाद,मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें