Movies Jano

Is blog website me aapko hollywood, bollywood movies se sabhndhit sampurn jankari hindi me milegi.

LightBlog

Breaking

रविवार, 15 सितंबर 2019

Who is Darkseid? Dc Character origin, Explained in hindi

Who is Darkseid? Dc Character origin, Explained in hindi


नमस्कार दोस्तों! मैं हूं भीमसेन। और आज हम बात करेंगें डीसी के थेनोस की। जी हाँ डीसी में भी थेनोस जैसा दिखने वाला एक करेक्टर है। और वो भी डीसी का सबसे खतरनाक विलेन है। और वो सुपरमैन और शेजम जैसे शक्तिशाली करेक्टर्स भी कॉमिक्स में काफी ज्यादा भारी पड़ा था। औऱ उसका नाम है डार्कसाइड। आज हम आपको इसी करेक्टर की ओरिजिन बतायेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।



तो दोस्तों ये कहानी शुरू होती है उस वक्त से जब हमारी दुनिया से भी पहले की एक दुनिया में कुछ किसान रहा करते थे। उन्हीं किसानों में से एक था, यूकसेस। उसके परिवार में उसकी बहन और उसकी बहन का पति, ये तीन सदस्य थे। और यूक्सेस गॉड से नफरत करता था, लेकिन उसके परिवार वाले गॉड को पूजते थे। क्युक्सेस गोड्स से नफरत इसलिए करता था, क्योंकि वहाँ के गॉड कभी कभी अपने मजे के लिए उन्हीं लोगों को मार देते थे, जो उन्हें पूजते थे। और जब ये सब उसके सहनशक्ति के बाहर हो गया, तब वो अपने परिवार के खिलाफ होकर, वो गॉड से बात करने चला गया। और वहाँ जाकर उसने देखा कि सभी गोड्स आराम से सो रहे थे। ये देखकर उसे और ज्यादा क्रोध आ गया। और सोए हुए गोड्स के कानों में कुछ ऐसा कहा कि वे एक दूसरे के खिलाफ हो गए। और एक दूसरे से लड़ने लगे। और इस लड़ाई में उस प्लेनेट के कई लोग मारे गए। और बाद में गॉड भी मरने लगे। और कुछ गॉड बुरी तरह से घायल हो चुके थे। और क्युक्सेस उनके पास गया। और एक घायल गॉड ने उससे कहा कि मुझसे प्राथना करो, ताकि मुझे शक्ति मिल सके।  और अपने भाई की तो पहले से ही सटकी हुई थी, उसने उन्हें बचाने की जगह मारना शुरू कर दिया। और इससे मरने वाले गोड्स शक्ति क्युक्सेस को मिल गयी। और क्युक्सेस की नफरत और गोड्स की शक्ति ने क्युक्सेस को डार्कसाइड बना दिया।
और दूसरी तरफ क्युक्सेस की बहन की मौत हो जाती है। और उसका पति उसे गॉड के पास लेकर जाता है, जो कि घायल था।  और वह उनसे कहता है कि मेरी पत्नी को बचा लीजिए। लेकिन गोड्स कहते हैं कि हम खुद जाने वाले हैं हमारा आखिरी वक़्त आ गया है। और अब हमारी शक्तियां तुम्हे मिल जाएंगी। और जब सारी शक्ति उसे मिल जाती हैं, तो वो बनता है हाईफादर। और उधर से डार्कसाइड भी आ पहुंचता है हाईफादर के सामने। और हाईफादर डार्कसाइड को समझाता है कि हम चाहें तो ये दुनिया वापस बना सकते हैं। लेकिन डार्कसाइड की तो सटकी हुई थी, उसने वो सारा प्लेनेट ही बर्बाद कर दिया। और उस प्लेनेट को  हम एपोक्लिप्स के नाम से जानते हैं। और डार्कसाइड ही वहां का राजा है।


इसके बाद डार्कसाइड का मुकाबला दूसरे प्लेनेट के सुपरहीरोज के साथ होता है, लेकिन उनमें से कोई भी डार्कसाइड के आगे टिक नही पाता है। और जब उसका सामना जस्टिस लीग से होता है, तो वो उसे काफी अच्छी टक्कर देते हैं। और डार्कसाइड का सबसे बड़ा दुश्मन है सुपरमैन। क्योंकि डार्कसाइड इस बात से हैरान होता है कि सुपरमैन के पास इतनी ज्यादा शक्तियां कैसे हैं? और डार्कसाइड भी कुछ कम नहीं है। क्योंकि वो कॉमिक्स में जस्टिस लीग पर कई बार भारी पड़ चुका है।


तो यही था आज के आर्टिकल में। अगर आपको डार्कसाइड के बारे में कुछ और पता है जो कि हमने नही बताया, तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और मुझसे कोई जानकारी मिस हो गई हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें