Movies Jano

Is blog website me aapko hollywood, bollywood movies se sabhndhit sampurn jankari hindi me milegi.

LightBlog

Breaking

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

Marvel character movie Rights explained in hindi 2019

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब। आज हम बात करेगें marvel के करेक्टर राइट्स के बारे में। कुछ लोग इसके बारे में जानते हैं, तो कुछ लोग इनसे अनजान हैं। क्या आपको पता है कि marvel के कुछ करेक्टर्स राइट्स दूसरी कम्पनियों के पास है। अगर आप मार्वल की कॉमिक बुक्स पढ़ते हैं तो आपको पता ही होगा कि कॉमिक्स में वूल्वरिन भी एवेंजर्स के साथ था। स्पाइडर मैन x-men के साथ आ चुका है और तो और सिविल वॉर में x-men ने भी हिस्सा लिया था। लेकिन mcu की फिल्मों में ऐसा कहीं भी देखने को नही मिला। इन सबका सिर्फ एक ही जवाब है करेक्टर्स मूवी राइट्स। तो दोस्तों आज हम बात करेंगे कि marvel studio के करेक्टर्स राइट्स किस किस स्टूडियो के पास है और क्या वो marvel के पास दोबारा आ सकते हैं या नहीं। यही हम इस ब्लॉग में जानेंगे।



1998 में मार्वल ने अपने कुछ करेक्टर्स राइट्स दूसरी कम्पनियों को बेच दिए थे। अब वो मार्वल ने क्यों किया था ये मैने आपको मेरे पिछले ब्लॉग में बताया था तो आपको ये जानना है तो उस ब्लॉग को पढ़ लीजियेगा।

मार्वल ने अपना सबसे पहला करेक्टर्स राइट New line cinema कम्पनी को बेचा। और उसके ठीक बाद fox studio को x-men मिल गये। और स्पाइडर मैन के करेक्टर्स राइट्स Sony Entertainment कम्पनी के पास चले गए। तो चलिए मैं आपको इन करेक्टर्स के बारे में थोड़े डिटेल्स में बता देता हूं। तो सबसे पहले तो आप ये फोटो जरूर देखियेगा। इससे आपको इसे समझने में आसानी होगी।




New line Cinema :- marvel ने 1998 में new line cinema को blade के राइट्स बेच  दिए थे। लेकिन ब्लेड की तीन फिल्में बनाने के बाद इस स्टूडियो ने ब्लेड के राइट्स फिर से marvel को दे दिए।

20 century fox :-  1999 में मार्वल ने अपने कुछ करेक्टर्स राइट्स fox स्टूडियो को बेच दिए थे। जिसमे ये कहा गया था कि जो म्युन्टेंट करेक्टर्स होंगें वो fox studio के अंडर में जाएंगे। और इसके साथ फैंटेस्टिक फॉर के करेक्टर्स भी fox studio के पास आ गए थे। जो कि मार्वल को काफी मंहगा पड़ा। क्योंकि इससे x-men  के सारे करेक्टर्स fox studio के पास चले गये। लेकिन disney ने 2016 में fox studio को 52 बिलियन में खरीद लिया है तो mcu के पास फिर से x-men और fantastic four के करेक्टर्स राइट्स आ गए हैं।

Fox studio with marvel :- इसमें कुछ करेक्टर्स ऐसे भी थे जो कि मार्वल और फॉक्स दोनों स्टूडियो के पास रहेंगें। जैसे कि क्विक सिल्वर और स्कारलेट विच।

Sony Entertainment :- मार्वल के सबसे ज्यादा पॉपुलर सुपरहीरो स्पाइडर मैन के सारे राइट्स sony entertainment कम्पनी के पास चले गये। इनमे कुछ और भी करेक्टर्स हैं जैसे कि वेनम, सिक्स सनिस्टर्स आदि। और घोस्ट राइडर के भी राइट्स sony के पास थे लेकिन 2 फ़िल्म बनाने के बाद इन रिस्पॉन्स कुछ अच्छा नही मिला तो ये करेक्टर फिर से marvel के पाश आ गया है।

Universal Studio :- मार्वल के hulk और nemor के करेक्टर्स राइट universal studio ने खरीद लिए। और इसके परिणामस्वरूप हमें 2003 में हल्क की सोलो मूवी देखने को मिली। लेकिन ये मूवी बुरी तरह से फ्लॉप हुई। लेकिन इस मूवी का हल्क मासूम दिखता था। और इसके बाद हलक और नेमोर तो mcu के पास फिर से वापस आ गये है लेकिन she hulk के करेक्टर्स राइट्स अभी भी यूनिवर्सल स्टूडियो के पास है।

Lionsgate :- इस स्टूडियो के पास the punisher और man thing के राइट्स थे। जो कि Punisher मूवी के दोनों पार्ट फ्लॉप होने के कारण वापस मार्वल स्टूडियो के पास आ गए हैं।


तो ये थे मार्वल के कुछ करेक्टर्स जो कि ह तो मार्वल के लेकिन उन पर मूवीज दूसरे स्टूडियो बनाते हैं। लेकिन धीरे धीरे मार्वल अपनी पकड़ बना रहा है और उसका परिणाम हमारे सामने ही है डिजनी-सोनी डील और फॉक्स स्टूडियो तो पूरी तरह से डिज्नी के अंडर आ चुका है तो हो सकता है कि भविष्य में हमे x-men और एवेंजर्स एक साथ दिख जाएं।
Marvel studio की मूवीज उनके अच्छे विचारों की वजह से ही हिट हो जाती हैं फिर चाहें उनकी स्क्रिप्ट थोड़ी बुरी क्यो न हो। और मार्वल को कभी कोई नुकसान हुआ ही नही। और इसी कारण मार्वल स्टूडियो बाकी सब स्टूडियो के मुकाबले उनसे काफी ज्यादा आगे है।



तो दोस्तों आज आपने जाना  मार्वल के करेक्टर्स राइटस के बारे में। अगर हमसे कोई जानकारी मिस हो गयी हो या आपको इनके बारे कुछ और पता है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें