Marvel success story and history in hindi
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब। आज हम बात करने वाले हैं उस कम्पनी की जिस कम्पनी ने हमें कई सारे सुपरहीरो एक साथ दिखाये और अच्छी अच्छी तरह की सुपरहीरोज मूवी बनाई। जी हां दोस्तों हम बात कर रहें है अमेरिकन कॉमिक बुक और मीडिया पब्लिशर Marvel की। जिसकी वजह से काफी सारे यूटूबर अछि खासी money यूट्यूब से कमा रहे हैं। आज हम इस ब्लॉग में Marvel studio के दिवालिया होने से सफल होने तक की सारी कहानी जानेंगे। और इसकी शुरुआत कब और किसने की ये भी इस ब्लॉग में आप जानेंगे।
तो दोस्तों इसकी शुरुआत होती है 1939 से जब Martin Goodman नाम के व्यकित ने कॉमिक्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए Timely Magzine नामक कम्पनी की स्थापना की। और पहली बार Marvel Comics को 1939 में पब्लिश किया गया। जिसमें सबसे पहले सुपरहीरो Human torch और sub mariner को दिखाया गया। और इस comics की कुल 9 लाख कॉपियां बिकी ।
और इसे देखकर मार्च 1941 में पहली बार Captain America की comic book लॉन्च की गई। और यह कॉमिक भी बहुत सफल रही । और इसी तरह Captain America और Sub mariner जैसे किरदार 50 के दशक तक काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके थे।
और इसी बीच Stane Lee की एंट्री हुई। और उन्होंने अपने जीवनकाल में एक या दो नही बल्कि कई सारे सुपरहीरो बनाए। लेकिन पचास के दशक के अंत तक इन कॉमिक्स ने अपनी लोकप्रियता को खोना शुरू कर दिया। क्योंकि सुपरहीरो के एक ही टाइप की कहानिया लोगों को बोरिंग करने लगी थी।
और इस कंपनी का नाम नवंबर 1951 में बदलकर ATLAS Comics कर दिया गया। और इस कम्पनी नए कॉमिक्स बनाने शुरू किए जो कि Horrar,Humar, Funny,Drama, Adventure and Crime पर बेस्ड थे। हालांकि यूनिक न होने के कारण इनसे कम्पनी को कुछ खास कमाई नहीं हुई।
और इसके बाद स्टेन ली इस कंपनी के editor-in-chief बन चुके थे। और उन्होंने इसके बाद Thor,Hulk,Ant-Man,X-men,Iron man,The inhumans, Daredevil, Captain Marvel and Dr. Strange जैसे कई सुपरहीरो बनाये।इन सुपरहीरो को बच्चों और बड़ों को ध्यान में रखकर बनाया गया ताकि ये सभी लोगों पसंद आये। और इस तरह इस कॉमिक्स के नए सुपरहीरोज ने लोगों को अपनी आकर्षित किया। और इसके परिणामस्वरूप कम्पनी को इतनी लोकप्रियता मिली कि कम्पनी 1968 तक पचास मिलियन copies बेच चुकी थी।
और आगे चलकर इस कम्पनी को Perfect Film and Chemical Corpration कंपनी ने खरीद लिया और इसका नाम बदलकर Marvel Comics Group रख दिया गया।
और इसके बाद भी ये कम्पनी काफी ज्यादा बार खरीदी और बेची गयी। जिसमें कुछ बुरी डील होने के कारण कम्पनी 1996 तक आते आते दीवालिया हो गयी थी।
और इसके बाद Marvel कम्पनी को Toy Biz कम्पनी के होनर Ike perlmutter और उनके पार्टनर Avi Arad ने कुछ बैंक की मदद से खरीद लिया।
अब marvel को अपनी कंपनी को फिर से खड़ा करने के लिए पैसों की आवश्यकता थी। और इसके लिए उन्होंने कुछ करेक्टर्स के मूवी राइट्स दूसरी कम्पनी को बेच दिए। पर शर्त यह रखी गई कि इन कंपनियों को इन करेक्टर्स पर पर्टिकुलर टाइम में फिल्में बनानी होंगी नही तो मूवी राइट्स Marvel के पास चले जायेंगे।
और उसके बाद 2003 में डेविड मिसेल की एंट्री हुई। डेविड मिसेल एक मल्टीमिलिनीयर थे। और उन्होंने Ike perlmutter और Avi Arad को करेक्टर्स राइट्स बेचने की जगह खुद का स्टूडियो बनाने की सलाह दी।
और इसका परिणाम हमे 5 साल बाद 2008 में देखने को मिला जब Marvel studio ने अपनी पहली मूवी रिलिझ की जो कि थी Iron man. आयरन मेन मूवी ने रिलिझ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाया। और 1 हफ्ते में ही इस मूवी ने सौ मिलियन का आंकड़ा क्रॉस कर लिया। और पूरे विश्वभर में 585 मिलियन की कमाई की। और डूबते हुए marvel को बचा लिया।
और इसे देखकर अगस्त 2009 में walt disnep company ने Marvel Entertainment को खरीद लिया। और इसके बाद की कहानी तो आप सबको पता ही है। 2015 में हुई Marvel और Sony कम्पनी की डील से हमें spider man mcu में दिखा। और 2016 में Disney कम्पनी Fox star studio को खरीद लिया। जिससे कि marvel को अपने करेक्टर्स वापिस मिल गए। और हो सकता है कि हम fans को भविष्य में एवेंजर्स और एक्स मेन के सारे करेक्टर्स एक साथ देखने को मिले।
तो आज हम सब जानते हैं कि वक्त के साथ इतने सारे बदलाव लाने के कारण मार्वल काफी बुलन्दियों पर है। तो आज के ब्लॉग में बस इतना ही। अगर आपको इसके अलावा marvel के बारे में कुछ और पता है या हमसे कोई जानकारी रह गयी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
और इसे देखकर मार्च 1941 में पहली बार Captain America की comic book लॉन्च की गई। और यह कॉमिक भी बहुत सफल रही । और इसी तरह Captain America और Sub mariner जैसे किरदार 50 के दशक तक काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके थे।
और इसी बीच Stane Lee की एंट्री हुई। और उन्होंने अपने जीवनकाल में एक या दो नही बल्कि कई सारे सुपरहीरो बनाए। लेकिन पचास के दशक के अंत तक इन कॉमिक्स ने अपनी लोकप्रियता को खोना शुरू कर दिया। क्योंकि सुपरहीरो के एक ही टाइप की कहानिया लोगों को बोरिंग करने लगी थी।
और इस कंपनी का नाम नवंबर 1951 में बदलकर ATLAS Comics कर दिया गया। और इस कम्पनी नए कॉमिक्स बनाने शुरू किए जो कि Horrar,Humar, Funny,Drama, Adventure and Crime पर बेस्ड थे। हालांकि यूनिक न होने के कारण इनसे कम्पनी को कुछ खास कमाई नहीं हुई।
और इसके बाद स्टेन ली इस कंपनी के editor-in-chief बन चुके थे। और उन्होंने इसके बाद Thor,Hulk,Ant-Man,X-men,Iron man,The inhumans, Daredevil, Captain Marvel and Dr. Strange जैसे कई सुपरहीरो बनाये।इन सुपरहीरो को बच्चों और बड़ों को ध्यान में रखकर बनाया गया ताकि ये सभी लोगों पसंद आये। और इस तरह इस कॉमिक्स के नए सुपरहीरोज ने लोगों को अपनी आकर्षित किया। और इसके परिणामस्वरूप कम्पनी को इतनी लोकप्रियता मिली कि कम्पनी 1968 तक पचास मिलियन copies बेच चुकी थी।
और आगे चलकर इस कम्पनी को Perfect Film and Chemical Corpration कंपनी ने खरीद लिया और इसका नाम बदलकर Marvel Comics Group रख दिया गया।
और इसके बाद भी ये कम्पनी काफी ज्यादा बार खरीदी और बेची गयी। जिसमें कुछ बुरी डील होने के कारण कम्पनी 1996 तक आते आते दीवालिया हो गयी थी।
और इसके बाद Marvel कम्पनी को Toy Biz कम्पनी के होनर Ike perlmutter और उनके पार्टनर Avi Arad ने कुछ बैंक की मदद से खरीद लिया।
अब marvel को अपनी कंपनी को फिर से खड़ा करने के लिए पैसों की आवश्यकता थी। और इसके लिए उन्होंने कुछ करेक्टर्स के मूवी राइट्स दूसरी कम्पनी को बेच दिए। पर शर्त यह रखी गई कि इन कंपनियों को इन करेक्टर्स पर पर्टिकुलर टाइम में फिल्में बनानी होंगी नही तो मूवी राइट्स Marvel के पास चले जायेंगे।
और उसके बाद 2003 में डेविड मिसेल की एंट्री हुई। डेविड मिसेल एक मल्टीमिलिनीयर थे। और उन्होंने Ike perlmutter और Avi Arad को करेक्टर्स राइट्स बेचने की जगह खुद का स्टूडियो बनाने की सलाह दी।
और इसका परिणाम हमे 5 साल बाद 2008 में देखने को मिला जब Marvel studio ने अपनी पहली मूवी रिलिझ की जो कि थी Iron man. आयरन मेन मूवी ने रिलिझ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाया। और 1 हफ्ते में ही इस मूवी ने सौ मिलियन का आंकड़ा क्रॉस कर लिया। और पूरे विश्वभर में 585 मिलियन की कमाई की। और डूबते हुए marvel को बचा लिया।
और इसे देखकर अगस्त 2009 में walt disnep company ने Marvel Entertainment को खरीद लिया। और इसके बाद की कहानी तो आप सबको पता ही है। 2015 में हुई Marvel और Sony कम्पनी की डील से हमें spider man mcu में दिखा। और 2016 में Disney कम्पनी Fox star studio को खरीद लिया। जिससे कि marvel को अपने करेक्टर्स वापिस मिल गए। और हो सकता है कि हम fans को भविष्य में एवेंजर्स और एक्स मेन के सारे करेक्टर्स एक साथ देखने को मिले।
तो आज हम सब जानते हैं कि वक्त के साथ इतने सारे बदलाव लाने के कारण मार्वल काफी बुलन्दियों पर है। तो आज के ब्लॉग में बस इतना ही। अगर आपको इसके अलावा marvel के बारे में कुछ और पता है या हमसे कोई जानकारी रह गयी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें