Deadpool all girlfriend's, Explained in hindi
नमस्कार दोस्तों!कैसे हो आप अब। आज हम बात करेंगे डेडपूल की गर्लफ्रेंड्स की। इस बंदे के बारे में तो आप अच्छी तरह से जानते हो। लेकिन कॉमिक्स में इसकी कितनी बन्दियां रह चुकी है उसके बारे में आप शायद नही जानते। तो आज हम बात करेंगे टॉप 7 डेडपूल गर्लफ्रेंड्स की। तो चलिए शुरू करते हैं।
1. Venessa carlysle :-
इस करेक्टर को आपने डेडपूल मूवी में भी देखा था। और जहां मूवी में इसकी त्वचा इतनी कोमल और सुंदर दिखाई गई है,(वो एक धोखा है) वहीं कॉमिक्स में वेनेसा का पूरा शरीर नीले रंग का होता है। कॉमिक्स में वेनेसा को डेडपूल की पर्सनैल्टी काफी पसंद आती है। और फिर इनका प्रेम प्रसारण शुरू हो जाता है। लेकिन ये ज्यादा समय तक नहीं चलता। और वेनेसा और डेडपूल के बीच झगड़ा हो जाता है। और वेनेसा जी को कोई नया लौंडा मिल जाता है, जिसके लिए वो डेडपूल को छोड़ देती है।
तो जब हमारे डेडपूल भाईसाहब अपने किलिंग करियर में टॉप पर थे। तब जिम में उनकी मुलाकात एक लड़की से होती है, जो कि आउट लॉ होती है। और वहां पर दोनों आपस में बात भी करते है, पर बात बन नही पाती। और इसके बाद मार्वल की सुसाइड किंग कॉमिक्स में जब आउट लॉ का अपार्टमेंट ब्लास्ट हो जाता है। तो डेडपूल उस पर काफी ज्यादा पैसा खर्च देता है उसे एक नया अपार्टमेंट दिलाने के लिए। और पट गयी लौंडिया। आउट लॉ सोचती हैं कि डेडपूल ने उसकी काफी मदद की है, तो उसे भी डेडपूल के लिए कुछ करना चाहिए। और उसके बाद क्या होता है, ये तो आप समझ ही गये होंगे।
3. Black widow :-
जी हाँ दोस्तों। कॉमिक्स में डेडपूल ने ब्लैक विडो को नही बक्सा। जब डेडपूल ब्लेक विडो से पहली बार मिलता है, तब डेडपूल को उससे प्यार हो जाता है। और ब्लेक विडो डेडपूल को बिल्कुल भी भाव नही देती। और उसके बाद डेडपूल कुछ गलत कर देता है जिस पर ब्लैक विडो को काफी गुस्सा आता है। और दोनों में लड़ाई होती है और मौके का फायदा उठाकर डेडपूल उसे किस कर देता है। और उसके बाद डेडपूल जो चाहता था वही होता है। क्योंकि ब्लैक विडो में उसे डेथ (जिसका आशिक थेनोस है।) नज़र आती है।
4. Death :-
डेडपूल और डेथ की लव स्टोरी काफी ज्यादा प्रसिद्ध रही है। जब डेडपूल और डेथ एक दूसरे के काफी ज्यादा करीब आ जाते हैं, तो डेथ के दूसरे आशिक थेनोस को जलन होने लगती है। तो थेनोस गुस्से में आकर डेडपूल को श्राप दे देता है कि तुम कभी नही मरोगे। और अगर डेडपूल की मौत ही नहीं होगी, तो वो डेथ से कभी भी नहीं मिल पायेगा।
4. Death :-
डेडपूल और डेथ की लव स्टोरी काफी ज्यादा प्रसिद्ध रही है। जब डेडपूल और डेथ एक दूसरे के काफी ज्यादा करीब आ जाते हैं, तो डेथ के दूसरे आशिक थेनोस को जलन होने लगती है। तो थेनोस गुस्से में आकर डेडपूल को श्राप दे देता है कि तुम कभी नही मरोगे। और अगर डेडपूल की मौत ही नहीं होगी, तो वो डेथ से कभी भी नहीं मिल पायेगा।
5. Anastasia :-
ये लड़की एक टेटू पार्लर चलाती है। ये डेडपूल को अपनी बातों के जाल में फसा लेती है। और हर बार डेडपूल को धोखा देती है। डेडपूल इसे पागलों की तरह प्यार करता था, और ये उसी प्यार का फायदा उठाकर डेडपूल से अपने काम निकलवाती रहती थी। और जब इसकी पोल डेडपूल के आगे खुलती है, तब होता है इसका असली नाटक शुरू। ये डेडपूल से कहति है कि वो ये सब डेडपूल के लिये ही कर रही थी। और डेडपूल को एक गढ़े में गिरा देती है। लेकिन जब डेडपूल गड्ढे से निकल आता है, तब ये डेडपूल को गन देकर कहती है, अगर मुझ पर यकीन नहीं है तो चलाओ गोली। और डेडपूल गोली चलाकर इसका काम तमाम कर देता है।
6. Wasp :-
आप लोग बिल्कुल सही सोच रहे हो, ये एंट मैन वाली वास्प है। बियोंडो नामक एक आदमी सुपरहीरोज और सुपरविलेन की एक टीम बनाता है। जिसमे डेडपूल भी शामिल होता है। और इसमें डेडपूल की टीम जीत जाती है। तो उन्हें कोई भी एक विश मांगने का मौका मिलता है। तो बाकी अभी सुपरहीरो तो अपनी शक्ति बढ़ाने की विश मांगते हैं,लेकिन डेडपूल भाई थोड़ा उल्टि खोपड़ी के हैं। तो वो विश में वास्प को मांग लेते हैं। और उसके बाद क्या होगा, ये तो आपको पता ही है।
7. Domino :-
डोमिनो x-men की एक सदस्य है। और वो कॉमिक्स में डेडपूल को कई बार झांसा दे चुकी है। डोमिनो डेडपूल को x-men में लाने के लिए बहुत ही प्यार से बात करती है। और डेडपूल काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाता है। और डोमिनो डेडपूल को ड्रिंक के लिए भी इनविटेशन देती है। और उस ड्रिंक में ड्रग मिलाया होता है। जिससे कि आपकी आंखें तो खुली रहेंगी, लेकिन शरीर नम हो जाएगा। और डेडपूल उसके झांसे में आ ही जाता है। और वो डेडपूल को इसी तरह बेवकूफ बनाती रहती है।
और डेडपूल की रासलीलाएं यहीं पर ही खत्म नही होती। उसकी और भी बहुत सारी गर्लफ्रेंड्स रह चुकी है कॉमिक्स में।
तो यही था आज के आर्टिकल में। अगर आपको डेडपूल के बारे में कुछ और पता है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
ये लड़की एक टेटू पार्लर चलाती है। ये डेडपूल को अपनी बातों के जाल में फसा लेती है। और हर बार डेडपूल को धोखा देती है। डेडपूल इसे पागलों की तरह प्यार करता था, और ये उसी प्यार का फायदा उठाकर डेडपूल से अपने काम निकलवाती रहती थी। और जब इसकी पोल डेडपूल के आगे खुलती है, तब होता है इसका असली नाटक शुरू। ये डेडपूल से कहति है कि वो ये सब डेडपूल के लिये ही कर रही थी। और डेडपूल को एक गढ़े में गिरा देती है। लेकिन जब डेडपूल गड्ढे से निकल आता है, तब ये डेडपूल को गन देकर कहती है, अगर मुझ पर यकीन नहीं है तो चलाओ गोली। और डेडपूल गोली चलाकर इसका काम तमाम कर देता है।
6. Wasp :-
आप लोग बिल्कुल सही सोच रहे हो, ये एंट मैन वाली वास्प है। बियोंडो नामक एक आदमी सुपरहीरोज और सुपरविलेन की एक टीम बनाता है। जिसमे डेडपूल भी शामिल होता है। और इसमें डेडपूल की टीम जीत जाती है। तो उन्हें कोई भी एक विश मांगने का मौका मिलता है। तो बाकी अभी सुपरहीरो तो अपनी शक्ति बढ़ाने की विश मांगते हैं,लेकिन डेडपूल भाई थोड़ा उल्टि खोपड़ी के हैं। तो वो विश में वास्प को मांग लेते हैं। और उसके बाद क्या होगा, ये तो आपको पता ही है।
7. Domino :-
डोमिनो x-men की एक सदस्य है। और वो कॉमिक्स में डेडपूल को कई बार झांसा दे चुकी है। डोमिनो डेडपूल को x-men में लाने के लिए बहुत ही प्यार से बात करती है। और डेडपूल काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाता है। और डोमिनो डेडपूल को ड्रिंक के लिए भी इनविटेशन देती है। और उस ड्रिंक में ड्रग मिलाया होता है। जिससे कि आपकी आंखें तो खुली रहेंगी, लेकिन शरीर नम हो जाएगा। और डेडपूल उसके झांसे में आ ही जाता है। और वो डेडपूल को इसी तरह बेवकूफ बनाती रहती है।
और डेडपूल की रासलीलाएं यहीं पर ही खत्म नही होती। उसकी और भी बहुत सारी गर्लफ्रेंड्स रह चुकी है कॉमिक्स में।
तो यही था आज के आर्टिकल में। अगर आपको डेडपूल के बारे में कुछ और पता है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें