Ironman return confirmed? Iron heart, A.I Explained in hindi
नमस्कार दोस्तों। कैसे हो आप सब। आज हम बात करेंगे आयरन मैन के भविष्य की। क्या आयरन मैन वापस आ सकता है या नही ? और साथ ही साथ हम ये जांएगे कि अगला आयरन मैन कौन होगा? वैसे इसके बारे में मैने एक आर्टिकल पहले भी लिखा है, आप जाकर वो भी पढ़ सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं टॉनी स्टार्क और अगले आयरन मैन की। तो अगले आयरन मैन के लिए हम फैन्स बहुत सारे अनुमान लगा रहे थे कि अगला आयरन मैन वो होगा, सो होगा। लेकिन अब ये खबर निकलकर आई है कि टॉनी स्टार्क वापस आएंगे। और जैसा कि टोनी स्टार्क(RDJ) चाहते थे कि भविष्य में आयरन हार्ट mcu में दिखे,वही हो सकता है। और आयरन मैन का रिटर्न कैसे होगा ये मैं आपको पहले वाले आर्टिकल में अच्छे से समझा चुका हूं। अगर आप नही जानते, तो थोड़ा बहुत बता देता हूँ। आयरन मैन mcu में अपनी A.I टेक्नोलॉजी की मदद से ही ज़िंदा रहेगा। जैसा कि हमने एवेंजर्स एंडगेम मूवी में के एंड में देखा था, जब टॉनी स्टार्क की मौत हो जाती है, तब फ़िल्म के अंत मे हमे टॉनी स्टार्क के होलोग्राम की एक झलक दिखाई जाती है। हो सकता है उसी टेक्नोलॉजी की मदद से टॉनी स्टार्क आयरन हार्ट का सूट बनाने में उसकी मदद करे। और फिलहाल तो डिज्नी की तरफ से आयरन मैन की अगली फिल्म या उसके स्टैंड एलोन शो की कोई कन्फर्मेशन नही आई है। लेकिन
मुझे ऐसा लगता है कि हमें डिज्नी प्लस के द्वारा हाल ही में घोषित किए हुए वेब सीरीज में what if सीरीज में इसका पता चल सकता है। क्योंकि उसके लोगो मे w के पास आयरन मैन की एक फोटो थी। तो हो सकता है कि हमें अगले आयरन मैन के बारे में इस वेब सीरीज में पता चले।
और अब मैं आपको सबसे पहले ये बतादूँ कि ये कन्फर्मेशन कहाँ से निकलकर आई है। तो दोस्तों ये खबर कई सारे बड़े स्रोतों जैसे imdb news और fox news की तरफ कन्फर्म किया गया है कि अगला आयरन मैन आयरन हार्ट ही होगी। लेकिन सरप्राइज सरप्राइज। आयरन हार्ट का रोल आयरन मैन की बेटी मोर्गन नही करेगी। अब वो रोल कौन करेगा या करेगी, ये अभी कन्फर्म नही हुआ है। और भले ही आयरन मैन हमे A.I रोल में दिखे, हम फेन्स के लिए यही बहोत है। क्योंकि हम सब चाहते थे कि टॉनी स्टार्क हमे वापस mcu में दिखे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें