The Batman movie plot revealed and new updates,Explained in hindi
नमस्कार दोस्तों, मैं हूं भीमसेन। और आज हम बात करेंगें बेटमैन की अपकमिंग मूवी की, कि आखिर डीसी यूनिवर्स में बेटमैन की मूवी को लेकर क्या प्लानिंग चल रही है। और रोबर्ट पैटीसन के साथ साथ हमे इस बेटमैन की मूवी में और कौन कौनसे करेक्टर्स नज़र आयेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों बेटमैन की अपकमिंग फिल्म को लेकर हम सब फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड है। क्योंकि बेटमैन के यूनिवर्स की ये फ़िल्म बाकि सब फिल्मों से काफी ज्यादा अलग स्तर की होने वाली है। इस मूवी में हमें बेटमैन एक डिडेक्टिव की तरह काम करता हुआ नजर आएगा। जैसा कि हमने कॉमिक्स में भी देखा है। और इस फ़िल्म को 25 जून,2021 में रिलीज किया जाएगा। और इसके साथ साथ एक और रयूमर भी निकलकर सामने आया है जिसमें ये बताया गया है कि कमिश्नर गॉर्डन का रोल मार्शल अली करते हुए नज़र आ सकते हैं। लेकिन ये अभी तक कन्फर्म नही हुआ है। और इसके साथ साथ इस फ़िल्म के विलेन के भी रयूमर निकलकर आये हैं जिनमे कई नाम सामने आये हैं जो कि कैट वूमेन,रिडलर,पाइनटिंग्स,टू फेस, मैड हैटर,फायरफ्लाई आदि है। ये विलेन्स हमें बेटमैन के यूनिवर्स में देखने को मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें