Movies Jano

Is blog website me aapko hollywood, bollywood movies se sabhndhit sampurn jankari hindi me milegi.

LightBlog

Breaking

बुधवार, 11 सितंबर 2019

Bollywood cinematic universe kyo nahi bnata?

Bollywood cinematic universe kyo nahi bnata? 


नमस्कार दोस्तों! मैं हूं भीमसेन। और आज हम बात करेंगें बॉलीवुड सिनेमेटिक यूनिवर्स के बारे में। कि आखिर सिनेमेटिक यूनिवर्स को लेकर बॉलीवुड में चल क्या रहा है? और बॉलीवुड सिनेमेटिक यूनिवर्स क्यों नहीं बनाता? और क्या हमें बॉलीवुड में सिनेमेटिक यूनिवर्स से सबंधित कुछ भी भविष्य में देखने को मिल सकता है या नही? तो चलिए शुरू करते हैं।


दोस्तों आप हॉलीवुड के सिनेमेटिक यूनिवर्स के बारे में तो अच्छे से जानते ही हैं। और इनमें सबसे बड़ा और सबसे पहला सिनेमेटिक यूनिवर्स स्टार वार्स का है। जिसे कि हॉलीवुड में लगभग 40 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। और उसके बाद सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूनिवर्स आता है जो कि मार्वल यूनिवर्स है। इसके अलावा भी कई और यूनिवर्स है जैसे कि डीसी यूनिवर्स, मॉन्स्टर यूनिवर्स, डार्क यूनिवर्स,कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स और एलियन यूनिवर्स आदि। ये सभी अपना अपना सिनेमेटिक यूनिवर्स बना रहे हैं। और अब बात की जाये बॉलीवुड की, तो इनसे तो उम्मीद करना ही बेकार है। क्योंकि इनके पास एक बड़ी मूवी के लिए भी स्टोरी नही होती है, और ये साउथ इंडियन मूवीज और हॉलीवुड मूवीज की स्टोरी का नया वर्जन बॉलीवुड में बनाते हैं। आप इस बात का अंदाजा रॉउडी राठौड़, जय हो, वांटेड, किक और  रेडी जैसी फिल्मों को देखकर ही लगा सकते हैं। लेकिन इन रीमेक मूवीज थोड़ा बहुत सेट बदल दिया जाता है। ताकि फ़िल्म थोड़ी अलग लगे।मैं ये नही कहता कि बॉलीवुड अच्छी फिल्में नही बना सकता है। और बॉलीवुड ने अच्छी फिल्में भी बनाई है जैसे बाहुबली, पीके और दंगल आदि। ये फिल्में बॉलीवुड की अच्छी फिल्में हैं।

और अब मैं आपको सिनेमेटिक यूनिवर्स के बारे में थोड़ा बहुत समझा देता हूँ कि इसे बनाने के लिए कितनी मेहनत लगती है? और क्या-क्या करना पड़ता है? 
तो दोस्तों सिनेमेटिक यूनिवर्स को चलाना भी बहुत ही कठिन काम है। इसमें मूवीज की टाइमलाइन, स्टोरी को इस तरह से मैनेज करना पड़ता है कि ये आगे की फिल्मों से कनेक्टेड हो। तभी सिनेमेटिक यूनिवर्स बनता है। और इसमें काफी ज्यादा मेहनत लगती है। और इसके बावजूद अगर आपकी कोई भी फ़िल्म हिट नही जाती है, तो वो यूनिवर्स ज्यादा समय तक नहीं चल पाता। अब मैं आपको साधारण शब्दों में समझा देता हूँ कि सिनेमेटिक यूनिवर्स कैसे चलता है? तो सिनेमेटिक यूनिवर्स की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको अपने करेक्टर्स की ओरिजिन बतानी पड़ती है। और उसके बाद उन सब करेक्टर्स क एक साथ क्रॉसओवर दिखाया जाता है। जिससे कि लोग उस सिनेमेटिक यूनिवर्स के साथ जुड़े रहें। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है मार्वल यूनिवर्स। जिसमे सबसे पहले अपने करेक्टर्स की ओरिजिन दिखाई गई, और बाद में उन मूवीज का क्रॉसओवर।


अब बात करते हैं बॉलीवुड के सिनेमेटिक यूनिवर्स की।

बॉलीवुड में भी सिनेमेटिक यूनिवर्स  बनाने की कोशिश की गई थी। जिसमे पहली फिल्म थी एजेंट विनोद। इस मूवी के राइटर और डायरेक्टर ने एजेंट विनोद का यूनिवर्स बनाने की सोची थी, लेकिन इस मूवी का रिस्पॉन्स देखने के बाद इस मूवी के सिक्वल को भी केंसल कर दिया गया। लेकिन कुछ और भी फिल्में हैं जिनके  कई पार्ट आये हैं, लेकिन इन फिल्मों का कभी भी क्रॉसओवर नही हुआ।  लेकिन अब कुछ सुधार हो रहा है। और अब डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी सिंघम का एक यूनिवर्स बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जो कि हमें सिम्हा मूवी में देखने को मिला था। और हमे सिम्हा मूवी में एक लुक सूर्यवंसी की भी देखने को मिली थी। जिसे देखकर लगता है कि रोहित शेट्टी एक कॉप यूनिवर्स बनाने की तैयारी कर रहें हैं। और आगे चलकर हमे सिंघम,सिम्हा और सूर्यवंसी इन तीनों ही करेक्टर्स का क्रॉसओवर देखने को भी मिल सकता है। औऱ इसके अलावा बेबी मूवी का भी यूनिवर्स हमें देखने को मिल सकता है। जिसमें की अबतक सिर्फ दो ही फिल्में आई हैं। और दोनों ही फिल्मे बेस्ट हैं।



तो अब हम बात कर लेते हैं बॉलीवुड सुपरहीरो मूवीज पर ज्यादा फॉक्स क्यों नहीं करता?
तो दोस्तों ये तो आप जानते ही हैं कि किसी भी सुपरहीरो मूवी को बनाने के लिए ज्यादा बजट लगता है। अब इससे मेरा ये मतलब नहीं है कि बॉलीवुड के पास इतना पैसा नहीं है। है, लेकिन उनका सुपरहीरो मूवीज बनाने का मन ही नही है। इसके पीछे दो कारण है,
1. जब बॉलीवुड दूसरी फिल्मों से पचास के बदले दो सौ कमा रहा है, तो वो ऐसा क्यों करे।
2. किसी भी सुपरहीरो फ़िल्म के लिए उसकी स्टोरी अछि होनी चाहिए, लेकिन बॉलीवुड उस पर भी ज्यादा ध्यान नहीं देता, Ra-one मूवी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

तो यही था आज के आर्टिकल में। तो दोस्तों आपको क्या लगता है कि बॉलीवुड भविष्य में सिनेमेटिक यूनिवर्स बना पायेगा या नही, मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और आपको इससे सबंधित कुछ और जानकारी है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें