Avengers endgame avengers time travel explained in hindi
तो हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब। आज हम बात करेंगें Avengers endgame फ़िल्म में एवेंजर्स के द्वारा किये गए टाइम ट्रेवल के बारे में। जिसमे काफी mcu फैन कन्फ्यूज हैं कि टाइम ट्रेवल के दौरान कुछ एवेंजर्स अनंत मणि लेकर पहले ही निकल चुके थे जैसे कि एंट-मैन और वॉर मशीन। लेकिन जब वो भविष्य में टाइम ट्रेवल करके आये तो सारे एवेंजर्स एक साथ थे। तो ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब आपको इस ब्लॉग में मिलेंगे। तो चलिए शुरू करतें हैं।
सबसे पहले बात करतें हैं टाइम ट्रेवल से भविष्य में बदलाव होगा या नही। तो इसका जवाब है नहीं। क्योंकि ये बात खुद ब्रूस बैनर और Ancient one ने कन्फर्म की थी कि बीते हुए कल में जाने से या इससे छेड़खानी करने से भविष्य नही बदलेगा। लेकिन एक नई टाइमलाइन जरूर बन जाएगी।
◆ तो सबसे पहले टाइम ट्रेवल के दौरान हमने देखा कि आयरन मैन,एंट-मैन,प्रोफेसर हल्क और कैप्टन अमेरिका पहुंचे थे 2012 की टाइमलाइन में। जहां उन्होंने टाइम स्टोन और माइंड स्टोन लिया। लेकिन स्पेस स्टोन लोकी लेकर भाग गया। जिससे एक नई टाइमलाइन बन चुकी है।
और फिर कैप्टन अमेरिका और टोनी स्टार्क पहुंचे 1970 में जहां से उन्होंने स्पेस स्टोन और पीम पार्टिकल्स लिए और वहां से भविष्य में निकल गए।
● और उसके बाद थॉर और रॉकेट पहुंचे 2013 के एजगार्ड में। और वहां थॉर अपनी माँ से मिलता है। और रॉकेट जेन फॉस्टर से रियलटी स्टोन ले लेता है। और उसके बाद थॉर अपना पुराना हथोड़ा(मजोनियर) को वहां लेकर भविष्य में निकल जाते हैं।
◆ और उसके बाद 2014 में मोरेग और वोरमिर नाम के प्लेनेट पर जाते हैं नेब्यूला,रॉडी, ब्लैक विडो और होकाई। जिनमे से नेब्यूला और रोडी मोरेग प्लेनेट पर रुकते हैं और स्टार लॉर्ड से एक चाबी लेकर वहां से पावर स्टोन लेकर निकलने की तैयारी करते हैं लेकिन वहां पुरानी नेब्यूला और भविष्य की नेब्यूला की स्मृति एक साथ जुड़ जाती है और वह वहीं फसी रह जाती है और रोडी वहां से निकल जाता है।
● और उसके बाद ब्लैक विडो और होकाई वोरमिर नाम के प्लेनेट पर साऊल स्टोन लेने के लिए पहुंचते हैं और वहां उनकी मुलाकात होती है। रेड स्कल से। जो कि उन्हें साऊल स्टोन लेने का तरीका बताता है। और वहां ब्लेक विडो खुद को कुर्बान कर देती हैं। और होकाई भी मणि लेकर वापस आ जाता है। और सारे एवेंजर्स एक साथ पहुंचते हैं।
तो यहाँ से कुछ सवाल बनते हैं
1. सारे एवेंजर्स एक साथ कैसे पहुंचे?
2. लोकी स्पेस स्टोन लेकर कहाँ गया और इससे टाइमलाइन पर कोई फर्क पड़ा?
3.नेब्यूला की स्मृति दूसरी नेब्यूला से कैसे जुड़ी ?
4. क्या ब्लैक विडो वापस आयेगी ?
5. कैप्टन अमेरिका बूढ़ा कैसे हो गये ?
पहला सवाल
तो पहले सवाल का जवाब है कि जो टाइम आपने अपनी टाइम ट्रेवल मशीन में सेट किया है आप भूतकाल से वर्तमान में उसी समय पर पँहुचोगे। फिर चाहे आप भूतकाल से कितने पहले ही क्यों न निकल गए हो।
उदाहरण के लिए मान लीजिये आपने टाइम ट्रेवल मशीन बनाई तो उसमें आपको पहले अपने आने का समय निर्धारित करना होगा। और आपने 1 घण्टा सलेक्ट किया। तो आप भूतकाल में गये और आपका काम 25 मिनट में हो गया। और आप वहां से 25 मिंट बाद ही भविष्य के लिए रवाना हो गए । तो आप भविष्य में 1 घण्टे बाद ही पहुंचेगे।
दूसरा सवाल
तो इसका जवाब तो हमें लोकी के आने वाले वेब सीरीज में ही मिलेगा की असल मे लोकी ने स्पेस स्टोन के साथ क्या किया और कहां गया? और इससे भविष्य पर तो कोई असर नही होगा लेकिन भूतकाल में एक नई टाइमलाइन जरूर बन गयी है। जिसे की खुद लोकी ने बनाया है।
तीसरा सवाल
तो इसका जवाब सिंपल है कि नेब्यूला एक humanoid है उसका बॉडी और दिमाग मशीन से बना है। और इसी कारण भविष्य की नेब्यूला और भूतकाल की नेब्यूला का दिमाग किसी तरह से एक दूसरे के साथ जुड़ जाता है।
चौथा सवाल
तो इस सवाल का जवाब है जी नहीं। ब्लैक विडो अब वापस नही आ सकती क्योंकि आत्मा मणि का नियम है कि आत्मा के बदले आत्मा। लेकिन अगर कोई आत्मा मणि वापस उसी जगह भी रखदे तब भी जो व्यकित मरा है उसकी आत्मा वापस नही आएगी। यही आत्मा मणि का नियम है।
पांचवा सवाल
जब कैप्टन अमेरिका सारे अनंत मणि वापस लौटाने जा रहे थे तब प्रोफेसर हल्क ने कहा था कि कैप्टन को जितना समय चाहिये उनको मिलेगा। तो जब कैप्टन अमेरिका सारे अनंत मणि और थोर का हथोड़ा सही जगह पर पँहुचा देते हैं तो वे समय मे और पीछे जाते हैं। 1945 में जहां वो अपनी जिंदगी पेगी कार्टर के साथ गुजारते हैं। और जब वो वापस लौटता है तो बूढ़ा हो जाता है। क्योंकि वो अपनी जिंदगी 70 साल तक जीके आया था। और भूतकाल में बदलाव करने की वजह से कैप्टन ने एक नई टाइमलाइन बना दी।
तो यही था आज के ब्लॉग में। तो ये ब्लॉग आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। और आपको कुछ और पता है या कोई और भी सवाल है जिनका जवाब इसमें नही है तथा हमसे कोई जानकारी मिस हो गयी हो तो हमें कमेट बॉक्स में जरूर बताएं।
तो यहाँ से कुछ सवाल बनते हैं
1. सारे एवेंजर्स एक साथ कैसे पहुंचे?
2. लोकी स्पेस स्टोन लेकर कहाँ गया और इससे टाइमलाइन पर कोई फर्क पड़ा?
3.नेब्यूला की स्मृति दूसरी नेब्यूला से कैसे जुड़ी ?
4. क्या ब्लैक विडो वापस आयेगी ?
5. कैप्टन अमेरिका बूढ़ा कैसे हो गये ?
पहला सवाल
तो पहले सवाल का जवाब है कि जो टाइम आपने अपनी टाइम ट्रेवल मशीन में सेट किया है आप भूतकाल से वर्तमान में उसी समय पर पँहुचोगे। फिर चाहे आप भूतकाल से कितने पहले ही क्यों न निकल गए हो।
उदाहरण के लिए मान लीजिये आपने टाइम ट्रेवल मशीन बनाई तो उसमें आपको पहले अपने आने का समय निर्धारित करना होगा। और आपने 1 घण्टा सलेक्ट किया। तो आप भूतकाल में गये और आपका काम 25 मिनट में हो गया। और आप वहां से 25 मिंट बाद ही भविष्य के लिए रवाना हो गए । तो आप भविष्य में 1 घण्टे बाद ही पहुंचेगे।
दूसरा सवाल
तो इसका जवाब तो हमें लोकी के आने वाले वेब सीरीज में ही मिलेगा की असल मे लोकी ने स्पेस स्टोन के साथ क्या किया और कहां गया? और इससे भविष्य पर तो कोई असर नही होगा लेकिन भूतकाल में एक नई टाइमलाइन जरूर बन गयी है। जिसे की खुद लोकी ने बनाया है।
तीसरा सवाल
तो इसका जवाब सिंपल है कि नेब्यूला एक humanoid है उसका बॉडी और दिमाग मशीन से बना है। और इसी कारण भविष्य की नेब्यूला और भूतकाल की नेब्यूला का दिमाग किसी तरह से एक दूसरे के साथ जुड़ जाता है।
चौथा सवाल
तो इस सवाल का जवाब है जी नहीं। ब्लैक विडो अब वापस नही आ सकती क्योंकि आत्मा मणि का नियम है कि आत्मा के बदले आत्मा। लेकिन अगर कोई आत्मा मणि वापस उसी जगह भी रखदे तब भी जो व्यकित मरा है उसकी आत्मा वापस नही आएगी। यही आत्मा मणि का नियम है।
पांचवा सवाल
जब कैप्टन अमेरिका सारे अनंत मणि वापस लौटाने जा रहे थे तब प्रोफेसर हल्क ने कहा था कि कैप्टन को जितना समय चाहिये उनको मिलेगा। तो जब कैप्टन अमेरिका सारे अनंत मणि और थोर का हथोड़ा सही जगह पर पँहुचा देते हैं तो वे समय मे और पीछे जाते हैं। 1945 में जहां वो अपनी जिंदगी पेगी कार्टर के साथ गुजारते हैं। और जब वो वापस लौटता है तो बूढ़ा हो जाता है। क्योंकि वो अपनी जिंदगी 70 साल तक जीके आया था। और भूतकाल में बदलाव करने की वजह से कैप्टन ने एक नई टाइमलाइन बना दी।
तो यही था आज के ब्लॉग में। तो ये ब्लॉग आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। और आपको कुछ और पता है या कोई और भी सवाल है जिनका जवाब इसमें नही है तथा हमसे कोई जानकारी मिस हो गयी हो तो हमें कमेट बॉक्स में जरूर बताएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें