तो हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब। आज हम बात करेंगें आयरन मैन की।क्या टोनी स्टार्क वापस mcu में लौटेगा या नही? और हमें भविष्य में mcu की फिल्मों में टोनी स्टार्क देखने को मिल सकते हैं या नही? और अगर नही तो अगला आयरन मैन कौन हो सकता है mcu में? तो चलिये दोस्तों शुरू करते हैं।
तो इसका जवाब ह नहीं। क्योंकि टोनी स्टार्क का रोल करने वाले एक्टर ने खुद ये रोल छोड़ा था। और वे अब इस रोल को आगे और नही करना चाहते। क्योंकि rdj चाहते हैं कि लोग उन्हें उनकी दूसरी फिल्मों से भी जाने। जैसे कि शेरलॉक होल्मस की सीरीज।
तो अब बात कर लेते हैं कि टोनी स्टार्क कॉमिक्स में जिंदा है या नही?
और इसका जवाब भी ह नहीं। कॉमिक्स में भी टोनी स्टार्क मर चुका है। लेकिन टोनी स्टार्क कॉमिक्स में अपने Ai के कारण अभी ज़िंदा है। जिसकी एक झलक हमने एंडगेम मूवी के अंत में देखी थी। तो हो सकता है कि mcu में भी टोनी स्टार्क को इस Ai सिस्टम के जरिये जिंदा रखा जाए।
और अब बात कर लेते हैं कि क्या डिज्नी स्टूडियो टोनी स्टार्क को वापस लाएगा या नही?
तो इसका जवाब भी नहीं है। क्योंकि मार्वल में rdj टोनी स्टार्क के रोल के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेते हैं। और डिज्नी अब इतनी फीस pay नही करना चाहता। लेकिन टोनी स्टार्क को Ai के रोल के लिए जरूर बुलाया जा सकता है। क्योंकि Ai के लिए टोनी स्टार्क का रोल mcu मुवीन में बहुत ही कम होगा। और इस हिसाब से उनका चार्ज भी कम ही होगा। और हो सकता है कि RDJ इस रोल के लिए हां करदे।
अब बात कर लेते हैं कि अगला आयरन मैन कौन होगा?
इसके बारे में अभी तक mcu की तरफ से पूरी तरह कन्फर्म नही किया गया है कि अगला आयरन मैन कौन होगा। लेकिन रयूमर्स की माने तो अगला आयरन मैन के लिए दो करेक्टर्स हो सकते हैं। जिनमे एक ह आयरन हार्ट और दूसरा ह आयरन लेड।
अब बात करते हैं कि आयरन हार्ट कौन है?
तो अगर बात की जाए आयरन हार्ट की तो उसका रोल करते हुए हमें मोर्गन स्टार्क नज़र आ सकती है। जो कि कॉमिक्स में तो यही रोल कर रही है। और हमें mcu के भविष्य में भी दिख सकती है मोर्गन स्टार्क। लेकिन मूवी में उसे बहुत छोटा दिखाया गया है। और अब बात की जाए कि आयरन हार्ट का सूट उसने कैसे बनाया, तो इसका जवाब भी सिम्पल है टोनी स्टार्क के Ai वर्जन की मदद से।
और अब बात करते हैं कि आयरन लेड कौन है?
अगर आपने आयरन मैन 3 मूवी देखी है तो आपको हारली नाम का लड़का तो याद ही होगा। जिसने टोनी स्टार्क की काफी मदद की थी। और इस करेक्टर को मूवी में काफी ज्यादा स्मार्ट दिखाया गया है। और उसने अपने बचपन में ही पोटैटो गन जैसा हथियार बनाया था। और मूवी के अंत मे हमने देखा था कि टोनी स्टार्क ने उसके लेब को काफी ज्यादा अपग्रेड कर दिया था। और एंडगेम मूवी में हमने देखा था कि ये करेक्टर अब काफी बड़ा हो गया है। और एंडगेम मूवी में दिखने के बाद हारली के चान्स बढ़ जाते हैं अगले आयरन मैन के लिए।
तो यही था आज के ब्लॉग में। अगर मुझसे कोई जानकारी मिस हो गई हो तथा आपके पास अगले आयरन मैन के बारे में कोई नई जानकारी ह जो इस ब्लॉग में हमने नही बताई तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
तो इसका जवाब ह नहीं। क्योंकि टोनी स्टार्क का रोल करने वाले एक्टर ने खुद ये रोल छोड़ा था। और वे अब इस रोल को आगे और नही करना चाहते। क्योंकि rdj चाहते हैं कि लोग उन्हें उनकी दूसरी फिल्मों से भी जाने। जैसे कि शेरलॉक होल्मस की सीरीज।
तो अब बात कर लेते हैं कि टोनी स्टार्क कॉमिक्स में जिंदा है या नही?
और इसका जवाब भी ह नहीं। कॉमिक्स में भी टोनी स्टार्क मर चुका है। लेकिन टोनी स्टार्क कॉमिक्स में अपने Ai के कारण अभी ज़िंदा है। जिसकी एक झलक हमने एंडगेम मूवी के अंत में देखी थी। तो हो सकता है कि mcu में भी टोनी स्टार्क को इस Ai सिस्टम के जरिये जिंदा रखा जाए।
और अब बात कर लेते हैं कि क्या डिज्नी स्टूडियो टोनी स्टार्क को वापस लाएगा या नही?
तो इसका जवाब भी नहीं है। क्योंकि मार्वल में rdj टोनी स्टार्क के रोल के लिए सबसे ज्यादा पैसे लेते हैं। और डिज्नी अब इतनी फीस pay नही करना चाहता। लेकिन टोनी स्टार्क को Ai के रोल के लिए जरूर बुलाया जा सकता है। क्योंकि Ai के लिए टोनी स्टार्क का रोल mcu मुवीन में बहुत ही कम होगा। और इस हिसाब से उनका चार्ज भी कम ही होगा। और हो सकता है कि RDJ इस रोल के लिए हां करदे।
अब बात कर लेते हैं कि अगला आयरन मैन कौन होगा?
इसके बारे में अभी तक mcu की तरफ से पूरी तरह कन्फर्म नही किया गया है कि अगला आयरन मैन कौन होगा। लेकिन रयूमर्स की माने तो अगला आयरन मैन के लिए दो करेक्टर्स हो सकते हैं। जिनमे एक ह आयरन हार्ट और दूसरा ह आयरन लेड।
अब बात करते हैं कि आयरन हार्ट कौन है?
तो अगर बात की जाए आयरन हार्ट की तो उसका रोल करते हुए हमें मोर्गन स्टार्क नज़र आ सकती है। जो कि कॉमिक्स में तो यही रोल कर रही है। और हमें mcu के भविष्य में भी दिख सकती है मोर्गन स्टार्क। लेकिन मूवी में उसे बहुत छोटा दिखाया गया है। और अब बात की जाए कि आयरन हार्ट का सूट उसने कैसे बनाया, तो इसका जवाब भी सिम्पल है टोनी स्टार्क के Ai वर्जन की मदद से।
अगर आपने आयरन मैन 3 मूवी देखी है तो आपको हारली नाम का लड़का तो याद ही होगा। जिसने टोनी स्टार्क की काफी मदद की थी। और इस करेक्टर को मूवी में काफी ज्यादा स्मार्ट दिखाया गया है। और उसने अपने बचपन में ही पोटैटो गन जैसा हथियार बनाया था। और मूवी के अंत मे हमने देखा था कि टोनी स्टार्क ने उसके लेब को काफी ज्यादा अपग्रेड कर दिया था। और एंडगेम मूवी में हमने देखा था कि ये करेक्टर अब काफी बड़ा हो गया है। और एंडगेम मूवी में दिखने के बाद हारली के चान्स बढ़ जाते हैं अगले आयरन मैन के लिए।
तो यही था आज के ब्लॉग में। अगर मुझसे कोई जानकारी मिस हो गई हो तथा आपके पास अगले आयरन मैन के बारे में कोई नई जानकारी ह जो इस ब्लॉग में हमने नही बताई तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें