Movies Jano

Is blog website me aapko hollywood, bollywood movies se sabhndhit sampurn jankari hindi me milegi.

LightBlog

Breaking

सोमवार, 23 सितंबर 2019

सितंबर 23, 2019

Who is blade? Marvel character origin, Explained in hindi

Who is blade? Marvel character origin, Explained in hindi


नमस्कार दोस्तों! मैं हूं भीमसेन। और आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे ब्लेड के ओरिजिन की। जैसा कि आप ये तो जानते ही होंगे कि ये करेक्टर वैम्पायर है। और इस करेक्टर पर मार्वल पहले तीन फिल्में भी बना चुका है। जो शायद तक आप में से कुछ लोगों ने देखी भी होगी। और आज हम जानेंगे ब्लेड की कहानी, मेरी जुबानी। चलिये शुरू करते हैं।


ब्लेड का जन्म 1929 में इंग्लैंड के एक प्रॉस्टिट्यूट हाउस में। और जब ब्लेड का जन्म हो रहा था, तो उस समय उसकी डिलवरी में कुछ दिक्कत आने लगी। जिसके लिए एक डॉक्टर को बुलाया गया, जिसका नाम था डिकन फ्रॉस्ट। और वो भी एक वैम्पायर था। और ये एक ऐसा वैम्पायर था, जो जिसे भी काटता था, वह भी वैम्पायर बन जाता था और फ्रॉस्ट उसे कंट्रोल भी कर सकता था। और जब ब्लेड का जन्म हो रहा होता है, उसी समय फ्रॉस्ट ब्लेड की माँ को काट देता है। जिससे ब्लेड की माँ की वहीं पर मौत हो जाती है। और ब्लेड बन जाता है एक डैम्पायर। (डैम्पायर :- ये वो लोग होते हैं जो इन्सान भी होते हैं और इनके पास वैम्पायर की शक्ति भी होती है।) और ब्लेड की माँ की मौत होने के बाद फ्रॉस्ट भी वहाँ से भाग जाता है। और उसके बाद ब्लेड जैसे जैसे बड़ा होता है, उसे खुद में कुछ अजीब सा महसूस होता है। और फिर वो अपने बारे में जानने के लिए निकल पड़ता है। और जब वो एक गाँव से गुजर रहा होता है तब वो देखता है कि कुछ वैम्पायर एक बूढ़े आदमी को मारने की कोशिश कर रहे होते हैं। और ब्लेड उस बूढ़े आदमी को उन वैम्पायरो से बचाता है। और तब ब्लेड को वहाँ ये पता चलता है कि वो बूढ़ा आदमी एक वैम्पायर शिकारी था। और फिर वो बूढा आदमी ब्लेड को अपने साथ रहने के लिए कहता है। और ब्लेड उसके साथ रहने लगता है। और वो बूढा आदमी ब्लेड काफी कुछ सिखाता है, जिसमें ब्लेड मार्शल आर्ट, एक मॉन्स्टर शिकारी बनना  और एक म्युज़िएसन बनना सीखता है। और एक शिकारी बनने के बाद ब्लेड एक ड्रेकुला का शिकार करता है, जो कि काफी ज्यादा ताकतवर था। और इसके बाद ब्लेड डिक्कन फ्रॉस्ट को मारने के लिए निकल पड़ता है। और जब ब्लेड का उससे सामना होता है तो ब्लेड उसे पहले बहुत पिटता है और उसके बाद उसे मारकर जला देता है। और इसके कई साल बाद ब्लेड का सामना होता है मोरबियस से। (मोरबियस :- वैसे तो ये करेक्टर स्पाइडर मैन का विलेन है, लेकिन वो एक वैम्पायर भी है। जो कि ब्लेड का भी दुश्मन है।) और जब इन दोनों के बीच लड़ाई होती है तो मोरबियस ब्लेड को काट लेता है। जिससे ब्लेड को कुछ और शक्तियां मिल जाती हैं। जो कि उसमें पहले नहीं थी। यहीं से वो भी एक वैम्पायर बन जाता है। और इन सब शक्तियों के कारण ब्लेड अब दिन में भी बाहर निकल सकता है। और ये कहानी यहीं पर खत्म होती है।  और इसके बाद भी ब्लेड ने अपने कई दुश्मनों से लड़ाई की और उन्हें धूल चटाई। और इस तरह ब्लेड सिविल वॉर के कॉमिक्स में दिख चुका है। जहां वो वूल्वरिन के साथ था।



तो यही था आज के आर्टिकल में। तो आपको ब्लेड की कहानी केसी लगी, मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही साथ मुझे ये भी बताएं कि क्या आप ब्लेड को mcu में देखना पसंद करेंगें, उसकी सोलो फ़िल्म के साथ।

रविवार, 22 सितंबर 2019

सितंबर 22, 2019

Who is joker? Dc character origin, Explained in hindi

Who is joker? Dc character origin, Explained in hindi


नमस्कार दोस्तों!मैं हूं भीमसेन। और आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा जोकर के बारे में। जिस पर फिलहाल एक फ़िल्म भी आने वाली है। और उस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही अवार्ड मिल रहें हैं। इससे आप जोकर की पॉपुलरटी का अंदाजा लगा सकते हैं। और ये करेक्टर हमें डीसी की कई फिल्मों में विलेन दिख चुका है, लेकिन अभी इस करेक्टर के अतीत के बारे में हमें किसी भी फ़िल्म में नही बताया गया है। तो आज हम बात करने वाले हैं जोकर के अतीत की। कि वो कैसे एक बुरा विलेन बना। आइये जान लेते हैं।


तो दोस्तों अब तक जोकर की कई कॉमिक्स बुक ओरिजिन आ चुकी हैं, जिनमे सबसे ज्यादा प्रसिद्ध होने वाली कोमिक स्टोरी थी, द किलिंग जोक। और ये कॉमिक्स 1988 में रिलीज की गई थी। और 2016 में इसे फिर से रिरिलीज किया गया।  और आपकी जानकारी के लिए बतादूँ कि जोकर का सही नाम क्या है, ये अभी तक कॉमिक्स में नही बताया गया है।
तो कहानी की शुरुआत होती है अखरम असायलम से। जहां बेटमैन असायलम में जा रहा होता है। और असायलम में एक कमरे में जोकर बैठा होता है। और बेटमैन उसके सामने जाकर बैठता है, और जोकर से कहता है कि तुम जो कुछ भी कर रहे हो,वो गलत कर रहे हो। और एक दिन ऐसा आएगा जब स्थिति ऐसी हो जाएगी कि या तो तुम मुझे मार दोगे या फिर मैं तुम्हें मार दूंगा। और बेटमैन अपनी बाते बोलता रहता है, लेकिन जोकर जवाब नहीं देता। और बेटमैन को गुस्सा आ जाता है और गुस्से में बेटमैन जोकर का कॉलर पकड़ लेता है। और यहीं से जोकर की कहानी शुरू होती है।


जहां जोकर अपने घर में जाता है। और उसकी पत्नी जो कि गर्भवती होती है, जोकर से पूछती है कि आपका आज का दिन कैसा रहा और क्या लोगों को तुम्हारा शो पसंद आया? और इस पर जोकर कहता है कि वो लोग मुझे फोन करेंगें। लेकिन उसे लगता है कि उसकी परफॉर्मेंस लोगों को पसंद नहीं आई। और उसकी पत्नी थोड़ा दुखी होकर  ओह्ह कहती है। जिस पर जोकर गुस्सा हो जाता है और कहता है कि इस ओह्ह से तुम्हारा क्या मतलब है? तुम्हें क्या लगता है मुझे हमारी चिंता नहीं है, मैं नही चाहता कि हमारे हालात सुधर जाए? और फिर उसे उसकी पत्नी संभालती है, और कहती है हमारे हालात चाहे बुरे हो या अच्छे हो, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी।
और हमें इस कहानी की शुरुआत में यही दिखाया गया है कि जोकर की कॉमेडी लोगों को पसंद नहीं आती है। और वो इसके लिए काफी मेहनत कर रहा है। और उसे पैसों की काफी ज्यादा आवश्यकता है।
फिर वो एक बार मे जाता है। जहां वह दो आदमियों से मिलता है। और उन्हें बता रहा है कि पहले उसके पास केमिकल प्लांट में लेब असिस्टेंट की नोकरी थी। परंतु उसका सपना एक कॉमेडियन बनना था, इसलिए उसने वह नोकरी छोड़ दी थी। और नोकरी छोड़ने की वजह से आज उसकी ये हालत हो गई है कि उसके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं है, अपने परिवार के लिए। और फिर उसके बगल में बैठा एक आदमी कहता है तुम चिंता मत करो, हम तुम्हारी मदद करेंगे। बस तुम्हें हमारे साथ एक चोरी करनी होगी, जिससे तुम्हारे पास पैसे आ जायेंगे। और तुम्हारे बारे में किसी को पता भी नहीं चलेगा। तो जोकर उनसे पूछता है कि आखिर करना क्या है हमे? तो वो बगल वाला बताता है कि तुम जिस फैक्टरी में काम करते थे, उसके बगल में एक प्लेइंग कार्ट कम्पनी है। जहां हमे चोरी करनी है।
और जैसा कि तुमने बताया कि तुम उस केमिकल कम्पनी में काम कर चुके हो, तो तुम्हें वहां की सिक्योरिटी के बारे में पता ही होगा। और वहाँ के आने जाने के रास्तों के बारे में भी। और हमें तुम्हारी मदद चाहिये। लेकिन जोकर थोड़ा हिचकिचाता है। लेकिन वो उसे मास्क देते हैं जो कि रेडहुड का मास्क था। जो कि शहर में बड़ी बड़ी चोरियां करता है। और उसे अपने काम करने के लिए मना ही लेते हैं। और वो अगले हफ्ते  शुक्रवार को रात 11 बजे चोरी करने का प्लान बनाते हैं। और फिर वो अगले हफ्ते के शुक्रवार वो सुबह उसी बार मे मिलते हैं, और अपने चोरी करने का प्लान बना ही रहे होते हैं कि तभी वहां पुलिस आ जाती है। और पुलिस सीधे ही जोकर के पास चली जाती है। और वे तीनों पुलिस को देखकर डर जाते हैं। और उनमें से एक पुलिसकर्मी जोकर के पास आता है और उसे कहता है कि आप हमारे साथ बाहर आओ। और जोकर डरते हुए उनसे पूछता है कि आखिर बात क्या है? और वो पुलिसवाला कहता है कि मुझे तुम्हें ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एक एक्सीडेंट में आपकी पत्नी की मौत हो गई है। और पूरी जानकारी के लिए आपको हमारे साथ अस्पताल चलना होगा। और इससे जोकर सदमे में चला जाता है। और वह किसी तरह खुद को संभालते हुए उन दोनों को सारी बात बताता है। और वो दोनों कहते हैं उन्हें भी उसके लिए दुख है।  और वे कहते हैं कि शायद तुम्हे कुछ देर के लिए अकेले रहना चाहिए। हम श्याम को केमिकल फैक्ट्री के पास मिलेंगे। और फिर जोकर कहता है रात में। पर अब मैं कुछ नहीं करने वाला। अब पैसों का क्या फायदा? अब तो मेरा परिवार ही नहीं रहा। और फिर वो दोनों आदमी जोकर को धमकाते हैं। और कहते हैं अब इससे निकलने का कोई रास्ता नहीं है उसके पास। या तो तुम हमारे साथ काम करो या फिर मरो। औऱ हमे श्याम को जरूर मिलना। और ये कहते हुए वे दोनों आदमी वहां से चले जाते हैं। और रात को वो तीनों उस केमिकल फैक्टरी के पास मिलते हैं। और वे दोनों जोकर को रेडहुड का मास्क दे देते हैं, और जोकर उसे जैसे ही पहनता है,तो उसे उस मास्क में से कुछ भी नहीं देखता और वह उन दोनों से कहता है कि उसे कुछ नहीं दिख रहा है। और वो दोनों कहते हैं कि अब बहोत बहाने हो गए,तुम हमें फैक्ट्री में ले चलो। और जोकर उन्हें जैसे ही अंदर लेके जाता है तब पीछे से एक सिक्योरिटी गार्ड उन्हें हाथ ऊपर करने के लिए कहता है। और उसके बाद वहां गोलीबारी शुरू हो जाती है।  जिसमें वो दोनों गुंडे मारे जाते हैं।  और सिर्फ जोकर अकेला ही बचता है। और फिर सिक्योरिटी वाले जोकर पर गोली नही चलाते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि ये ही रेडहुड है। और इसे जिंदा पकड़ना ही सही होगा। और उधर जोकर वहाँ से भाग रहा होता है। तभी वहां बेटमैन आ जाता है। और वह जोकर से कहता है रेडहुड आखिरकार तुम हाथ आ ही गये। और इतने में ही जोकर वहां से कूदकर केमिकल में गिर जाता है। और जैसे ही वह वहाँ से बाहर निकलता है तो उसका चेहरा केमिकल की वजह से सफेद हो जाता है। और उसके होठ लाल हो जाते हैं।  और उसके बाल हरे रंग के हो जाते हैं। और वो लगातार हंसते ही रहता है। और वहीं  से वह एक विलेन बनता है। जो कि काफी ज्यादा खतरनाक होता है।
और सबसे बड़े मजे की बात तो ये है कि ये कहानी खुद जोकर ने बताई थी। और कॉमिक्स में भी जोकर ने ये बात कही थी कि उसे उसका अतीत अलग अलग तरह से याद रहता है।  और इसी कारण कॉमिक्स में हमें जोकर का सही नाम क्या है, ये अभी तक नही पता चला है।


तो दोस्तों यही था आज के आर्टिकल में। तो आपको जोकर की ये ओरिजिन केसी लगी मुझे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। और अगर आपको जोकर के बारे में कुछ और जानकारी है, जो हमने इस आर्टिकल में नही बताई, तो वो भी मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

सितंबर 20, 2019

Silver surfer in MCU movie, Explained in hindi

Silver surfer in MCU movie, Explained in hindi

नमस्कार दोस्तों! मैं हूं भीमसेन। और आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे सिल्वर सर्फर की आने वाली फिल्म के बारे में। कि आखिर इस करेक्टर की सोलो फ़िल्म को लेकर mcu में चल क्या रहा? और ये फ़िल्म हमें कब तक देखने को मिलेगी? तो क्या वो सब जानकारी, आइये जान लेते हैं।


तो दोस्तों अब सुनने में ये आ रहा है कि mcu में सिल्वर सर्फर की सोलो फ़िल्म पर काम किया जा रहा है। और इन सब के चलते mcu जल्द ही इस प्रोजेक्ट की घोषणा करने वाला है। और भविष्य में हम सिल्वर सर्फर की सोलो फ़िल्म भी देख पायेंगे। और ये फ़िल्म मार्वल के फेस फाइव का हिस्सा हो सकती है। और ये फ़िल्म हमें 2022 के बाद ही देखने को मिलेगी। वैसे तो सिल्वर सर्फर की सोलो फ़िल्म के बारे में स्टेन ली ने  पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे इस करेक्टर पर भविष्य में एक सोलो फ़िल्म जरूर बनाएंगे। और डिज्नी फॉक्स की डील के बाद ये संभव हो गया है क्योंकि सारे म्युन्टेंट करेक्टर्स डिज्नी के पास आ चुके हैं। और इस पर केविन फाईगी ने पहले ही कह दिया था कि अगर डिज्नी फॉक्स की डील हो जाती है तो हमें फैंटेस्टिक फॉर के सारे करेक्टर 2022 तक mcu के यूनीवर्स में देखने को मिल सकते हैं।


और मेरे विचार से इसकी शुरुआत अगर सिल्वर सर्फर की सोलो फ़िल्म से कर दी जाए तो हम सब फैन्स को सिल्वर सर्फर की ओरिजिन देखने मिल जाएगी। लेकिन बात की जाए कि इस फ़िल्म को कौन कौनसे डायरेक्टर डायरेक्ट करते हुए नज़र आ सकते हैं, तो उनमें सिर्फ एक ही नाम आगे निकलकर सामने आया है और वो ह डॉ एडम मिकी। जिन्होंने इससे पहले दी वॉइसेस जैसी फ़िल्म बनाई है। और उन्हें हॉलीवुड में स्क्रिप्ट को ठीक करने डॉक्टर भी कहा जाता है। 
और उन्होंने इससे पहले mcu में एंट-मैन फ़िल्म की स्क्रिप्ट को भी चेंज किया था। तो ये कहा जा सकता है कि जब फ़िल्म की स्क्रिप्ट खराब होती है तो उसे ठीक करने के लिए उन्हें ही बुलाया जाता है।  और डिज्नी फॉक्स डील के बाद  केविन फाईगी ने ये बात खुद कन्फर्म की थी कि वो सिल्वर सर्फर के करेक्टर के लिए एडम मिकी से बात कर रहें हैं। और एडम मिकी ने भी ये बात कन्फर्म की थी कि अगर डिज्नी फॉक्स डील होती है तो वो ही सिल्वर सर्फर की सोलो फ़िल्म बनाएंगे। क्योंकि वो सिल्वर सर्फर करेक्टर के डाई हार्ड फैन हैं। और उसके बाद अगर डिज्नी उन्हें इस फ़िल्म बनाने के लिए अनुमति दे देता है तो 2022 के अंत तक हमें ये फ़िल्म जरूर देखने को मिल सकती है।


तो यही था आज के आर्टिकल में। तो आप मुझे कमेंट करके ये बताओ की ये रूमर आपको कैसा लगा। और क्या आप भविष्य में mcu में सिल्वर सर्फर की ओरिजिन देखना चाहते हैं या नही? और अगर आपके पास इससे सबंधित कोई और जानकारी है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

सितंबर 19, 2019

Deadpool in thor 4 and Dr. Strange 2? Explained in hindi

Deadpool in thor 4 and Dr. Strange 2? Explained in hindi

नमस्कार दोस्तों! मैं हूं भीमसेन। और आज हम बात करेंगे डेडपूल की। अब एक धमाकेदार रूमर निकलकर ये आया है कि डेडपूल हमें mcu में जल्द ही देखने को मिलेगा। और डेडपूल का करेक्टर हमें थॉर 4 में देखने को मिल सकता है। तो क्या है वो जानकारी, आइये जान लेते हैं।


तो दोस्तों एक सोर्सेज से खबर आई है कि डेडपूल हमें mcu में 2021 या 2022 की फिल्मों में देखने को मिल सकता है। और दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वही सौरस है जहाँ से  शी हल्क और मिस मार्वल की वेब सीरीज इन्फॉर्मेशन सबसे पहले आई थी, मार्वल की घोषणा से पहले। 
और इस लीक इन्फॉर्मेशन को हम 50 से 60 प्रतिशत तक सही समझ सकते हैं।

 तो दोस्तों अब बात करते हैं डेडपूल की। और ये तो हम सब ही जानते हैं कि डेडपूल एक आर-रेटेड करेक्टर है। और डेडपूल की फिल्मों में काफी ज्यादा वॉयलेंस होता है। और डिज्नी की सारी फिल्में पीजी थर्टीन  होती है। जिससे कि बच्चे भी उन फिल्मों को देखते है और डिज्नी की अच्छी खासी कमाई होती है। तो इन सब के चलते डिज्नी का डेडपूल को mcu में दिखाना काफी मुश्किल होगा। पर जैसा कि आपको पता ही है कि डिज्नी ने फॉक्स स्टूडियो को खरीद लिया है, तो मार्वल के सारे करेक्टर्स डिज्नी के पास आ चुके हैं चाहे वो x-men हो या डेडपूल।  लेकिन अब समस्या ये आती है कि डिज्नी डेडपूल को mcu की फिल्मों में कैसे दिखाए, क्योंकि वो एक आर रेटेड करेक्टर है। और इस समस्या का एक समाधान तो ये है कि  डिज्नी अगर डेडपूल की सोलो फ़िल्म बनाता है तो उसे फॉक्स स्टूडियो के अंडर रिलीज कर सकता है, जिससे डेडपूल का यूनिवर्स वहीं से शुरू होगा जहां से फॉक्स ने उसे छोड़ा है।
और अब बात करते हैं दूसरी संभावना की। जिसमें डेडपूल हमें 2021-2022 की mcu की किसी एक फ़िल्म में दिख सकता है। और इस समय मे mcu की दो ऐसी फिल्में आ रही हैं जिसमें डेडपूल के दिखने की ज्यादा संभावना है।  और mcu में डेडपूल थोर 4 या डॉक्टर स्ट्रेंज 2 में नज़र आ सकता है। जिसमे डेडपूल के केमियो के ज्यादा चान्स  डॉक्टर स्ट्रेंज 2 फ़िल्म में हो सकते हैं। क्योंकि डॉक्टर स्ट्रेंज 2 फ़िल्म में हमें मल्टीवर्स दिखाया जायेगा, तो हो सकता है कि डॉक्टर स्ट्रेंज मल्टीवर्स के किसी और यूनिवर्स में जाएं जहाँ उनकी मुलाकात डेडपूल से हो। और डेडपूल उनकी मदद करे। जिससे कि वो mcu की आगे आने वाली फिल्मों में भी नज़र आ सकता है।


और इस तरह डेडपूल की आर-रेटेड फिल्में उसके अपने यूनिवर्स में होती रहेंगी। और डेडपूल mcu में भी रहेगा। जिससे दोनों यूनिवर्स एक दूसरे पर बिना प्रभाव डाले आगे बढ़ते रहेंगें।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये सिर्फ एक रूमर है, अभी तक इसकी कोई कन्फर्मेशन नहीं है। तो यही था आज के आर्टिकल में। और आप मुझे कमेंट करके ये  बताएं कि आप डेडपूल को mcu की किस फ़िल्म में देखना ज्यादा पसंद करेंगे। 

बुधवार, 18 सितंबर 2019

सितंबर 18, 2019

Ironheart origin in hindi.

Ironheart origin in hindi

नमस्कार दोस्तों! मैं हूं भीमसेन। और आज हम बात करने वाले हैं आयरन हार्ट के ओरिजिन की। और ये अगली आयरन मैन कैसे बन सकती है। क्या ये टॉनी स्टार्क की जगह ले पायेगी या नही? यही जानेंगे हम आज के इस आर्टिकल में, तो चलिए शुरू करते हैं।


तो दोस्तों ये कहानी शुरू होती है तब से, जब आयरन हार्ट यानी रिरि विलियम्स के पिता की मौत  उसके जन्म से पहले ही हो जाती है। तब उसकी मां दूसरी शादी करती है। और वो दोनों मिलकर रिरि विलयम्स को पालते हैं। लेकिन जब रिरि 5 साल की हुई तब उसके माता पिता को एहसास हुआ कि उनकी बेटी बाकि बच्चों से अलग है। और जब डॉक्टरों और साइक्लोजिस्ट ने उसका चेकअप किया,तो उन्हें पता चला कि इस लड़की का दिमाग काफी ज्यादा तेज है, और उसकी आई क्यू लेवल किसी भी साधारण इन्सान से काफी ज्यादा है। और उस लड़की ने उस उम्र में ऐसे एक्सपेरिमेंट किये थे जो कि कोई नही कर सकता था। और इन सबके चलते जब वह ग्यारह साल की हुई तो उसका एडमिशन एम.आई.टी. में हो गया था। क्योंकि वो ऐसे ऐसे सवालों के जवाब ढूंढ लेती थी, जिनको हल करना शिक्षकों के बस में भी नहीं था। और उसकी दिमागी शक्तियों को देखकर उसका एडमिशन एम.आई.टी. में किया गया। और वो वहीं पर अपनी पढ़ाई कर रही थी। पर बाद में कुछ ऐसा हुआ,जिससे उस पर काफी प्रभाव पड़ा। क्योंकि उसे अचानक यह खबर मिली कि उसके सौतेले पिता और उसकी दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई  है। और वे दोनों मर चुके हैं। और ये खबर सुनकर वह पूरी तरह से टूट चुकी थी। और ये सब होने बाद उसने फैसला किया कि वह ही अगली आयरन मैन बनेगी।


और फिर वो अपने काम मे लग गयी। और वो अब अपना नया आयरन मैन सूट बना रही थी। और वह बिल्कुल आयरन मैन के जैसा ही सूट बनाना चाहती थी। लेकिन उस सूट में जारवेज और फ्राइडे जैसा आर्टिफिशियल इंटेलियस नही था। और उस सूट को बनाने के लिए उसे जिन चीजों की आवश्यकता होती थी, वह एम.आई.टी. के कैम्पस से उन चीजों को चुराती थी। और इस तरह जब रिरि ने अपने सूट को बनाकर पूरी तरह तैयार कर लिया था। तब उसने अपनी एक दोस्त को अपने कमरे में बुलाया और उसे अपना  सूट दिखाया। और उसकी दोस्त ने जब वह सूट देखा तो वह हैरान रह गई। और उसने रिरि से पूछा कि  तुमने इस सूट को कैसे बनाया और इसमें जो भी सामान लगा था, वो तुम कहाँ से लायी थी? और रिरि ने उसे बता दिया कि उसने वह सारा सामान एम.आई.टी. के कैम्पस से चुराया था। और उसकी दोस्त उससे कहती है कि अगर ये बात एम.आई.टी. के अधिकारियों को पता चल गई, तो तुम क्या करोगी? और इसके ठीक बाद रिरि के कमरे के दरवाजे पर नॉक होता है। और दरवाजे के बाहर एम.आई.टी. के लोग रिरि के बाहर निकलने का इंतज़ार कर रहे थे, क्योंकि उनके हाथ एक वीडियो क्लिप लगी थी जिसमें रिरि उनके सामान को चुरा रही होती है। और वे इसी बात की पूछताछ करने के लिए रिरि विलियम्स के कमरे पर आये थे। अब रिरि के पास कोई ओर रास्ता नहीं था। तो उसने अपने सूट को शुरू किया। और उसने अपना कवच पहन लिया। और दरवाजा खोलने की जगह वहाँ से उनकी छत तोड़कर उड़ गयी। और ये उसकी पहली उड़ान थी। जिसके लिए वह काफी ज्यादा एक्साइटेड थी। और वह अब अपनी इस कामयाबी के लिए पूरी तरह से खुश थी। और आसमान के चक्कर लगाकर अपनी पहली उड़ान का आनंद ले रही थी। लेकिन तभी उसके दिमाग में आया कि उसने अपने पहले सूट को कोई नाम ही नही दिया था।
और तब वह कुछ दूर जाकर अपनी दोस्त को कॉल करके पूछती है कि वह इस सूट का क्या नाम रखे? और उसकी दोस्त उसका फोन काट देती है क्योंकि वह एम.आई.टी. के कमरे में थी और वह नही चाहती थी कि उसकी वजह से रिरि पकड़ी जाए। वहीं दूसरी ओर रिरि को एक ट्रक दिखाई देता है। जो कि तेज गति से हाईवे से जा रहा होता है और उसे कुछ कैदी जेल से लेकर भाग रहे थे। और उनके पीछे पुलिस लगी हुई थी। तभी रिरि विलियम्स उस ट्रक को रोकती है। और कैदियों को पुलिस को सौंप देती है। लेकिन जब वह अपने कवच से बाहर निकलती है, तो आगे पुलिस खड़ी होती है जो उसे अपने हाथ ऊपर करने को कह रही होती है।  और ये समस्या तो हर सुपरहीरो को झेलनी पड़ती है, जब वह नया नया होता है। और उसके बाद वह अपने सूट को पहनकर वहां से उड़ जाती है। और उड़ते समय उसे एक विचार आता है कि उसने इस कवच को बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है, और ये सूट भी उसका एक हिस्सा है। और ये सूट उसके दिल के साथ जुड़ा हुआ है। तो इसका नाम होगा आयरन हार्ट। और यहीं से आयरन मैन का फीमेल वर्जन नया आयरन मैन बनकर आती है।


तो दोस्तों ये थी आयरन हार्ट की ओरिजिन। और अगर आपको आयरन हार्ट से सबंधित कोई और जानकारी है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और साथ ही साथ मुझे ये भी बताएं कि हमें mcu में आयरन हार्ट का रोल करते हुए कौन सी अभिनेत्री नज़र आ सकती हैं। 

सोमवार, 16 सितंबर 2019

सितंबर 16, 2019

Venom and spider man in MCU, with sony new deal? Explained in hindi

Venom and spider man in MCU, with sony new deal? Explained in hindi

नमस्कार दोस्तों! मैं हूं भीमसेन। और आज हम बात करेंगे सोनी की नई डील ऑफर के बारे में। लेकिन दोस्तों ये सिर्फ एक रूमर्स है। और ये रूमर्स काफी अच्छा है क्योंकि इसमें स्पाइडर मैन के साथ साथ वेनोम के बारे में भी कुछ जानकारी निकलकर सामने आई है। चलिये शुरू करते हैं।


तो दोस्तों आपको ये तो हम सबको पता ही है कि मार्वल और सोनी के बीच जो दूसरी डील होने वाली थी, वो केंसल हो गयी थी। और डिज्नी ने ऐसा क्यों किया? इसका कारण मैं आपको बता देता हूँ। डिज्नी ने ये डील इसलिए केंसल की थी, क्योंकि उन्हें पता था कि केविन फाईगी के बिना सोनी स्पाइडर मैन के करेक्टर के साथ ज्यादा आगे नहीं बढ़ पायेगा। क्योंकि पहले की हर स्पाइडर मैन फ़िल्म के पीछे केविन फाईगी के विचार ही होते थे। जिससे ये फिल्में अच्छी खासी कमाई कर लेती थी। और रही बात वेनोम फ़िल्म की तो वो फ़िल्म भी ज्यादातर लोगों को पसंद नही आयी थी।


इसलिए हो सकता है कि सोनी फिर से डिज्नी से नई डील करे। और रूमर्स के अनुसार ऐसा हो भी रहा है। क्योंकि दूसरी स्पाइडर मैन फ़िल्म की कमाई को देखकर सोनी खुद ये डील डिज्नी के साथ करना चाहता है। और सुनने में ये भी आया है कि सोनी ने डिज्नी को नई डील ऑफर की है जिसमें डिज्नी स्पाइडर मैन के साथ साथ वेनोम के  करेक्टर का यूज कर सकता है। वो भी जैसे चाहे वैसे। और इन करेक्टर्स की सोलो मूवी से डिज्नी को पूरी कमाई का तीस प्रतिशत दिया जायेगा। जो कि पहले पच्चीस प्रतिशत ही था। तो मेरे ख्याल ये डील ठीक ही है। लेकिन डिज्नी की तरफ इस डील को लेकर कोई रूमर्स नही आया है कि उन्होंने ये डील स्वीकार की है या नही।




 और इससे सबंधित कोई भी खबर जैसे ही आयेगी, मैं आपको उसकी जानकारी भी दे दूंगा। तो यही था आज के आर्टिकल में।तो आपको ये जानकारी केसी लगी, मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और साथ ही साथ मुझे ये भी बताएं कि क्या डिज्नी ये डील के लिए हां कर सकता है या नहीं। 

रविवार, 15 सितंबर 2019

सितंबर 15, 2019

Iron man is back in MCU, Explained in hindi

Iron man is back in MCU, Explained in hindi

नमस्कार दोस्तों! कैसे हो आप सब। आज हम बात करेंगें आयरन मैन के mcu में रिटर्न पर। क्या वो हमें ब्लैक विडो की अपकमिंग फिल्म में दिखेगा या नही। और ये पॉसिबल कैसे होगा, क्योंकि वर्तमान में तो ब्लैक विडो और आयरन मैन की मौत हो चुकी है। तो चलिए शुरू करते हैं।


दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते हैं ब्लैक विडो की सोलो फ़िल्म की। क्योंकि वर्तमान में तो ब्लैक विडो की मौत हो चुकी है, तो वो फ़िल्म में जिंदा कैसे होगी?

तो दोस्तों आपको बतादूँ कि ब्लैक विडो फ़िल्म की टाइमलाइन कैप्टन अमेरिका : सिविल वार फ़िल्म के बाद की होगी। जिसमें हमें ब्लैक विडो की ओरिजिन दिखाई जायेगी। और साथ ही साथ हमें फ़िल्म में ये भी दिखाया जायेगा कि  ब्लैक विडो ने शिल्ड कब और कैसे जॉइन किया था। और फ़िल्म में हमे ये भी दिख सकता है कि  नताशा अपने माता पिता को ढूंढने के लिए रसिया जाए। और वहाँ उसकी मुलाकात होगी दूसरी ब्लैक विडो से। जो कि जेलेना ब्लोवा हो सकती है। और उसने भी नताशा की तरह रेडरूम से अपनी स्किलस सीखी होगी। और जो भी रेडरूम प्रोग्राम को जॉइन करता है, वो बनता है ब्लैक विडो। और हो सकता है कि फ़िल्म में हमें और भी ब्लैक विडो देखने को मिले। 



अब बात करते हैं आयरन मैन के रिटर्न की।

तो दोस्तों ये बात तो हम सबको पता है कि आयरन मैन अब mcu छोड़कर जा चुके हैं। और वो अब हमें सिर्फ A.I.  वर्जन में ही दिखेंगे। जिसके बारे में मैने आपको पिछले  आर्टिकल में बताया था। और अब डेडलाइन की तरफ से ये कन्फर्म किया गया है कि टॉनी स्टार्क हमें ब्लैक विडो फ़िल्म में नज़र आ सकते हैं।  लेकिन उनका इस फ़िल्म में काफी छोटा रोल हो सकता है। जो हमें ब्लैक विडो की मदद करते हुए नज़र आ सकते हैं।  क्योंकि सिविल वॉर फ़िल्म के एंड में टॉनी स्टार्क को पता चल गया था कि नताशा ने कैप्टन की मदद क्यों की थी। और वो सही थी, ये बात भी टोनी स्टार्क मानते हैं। तो इस तरह इन दोनों की दोस्ती में कोई मन मोटाव नहीं होगा। 



देखिए दोस्तों अब मैं आपको मेरी राय बताता हूँ इस खबर को लेकर। तो मेरा ऐसा मानना है कि ये खबर जानबूझकर फैलायी गयी है (हो सकता है), इसका कारण भी मैं आपको बता देता हूँ। हो सकता है कि मार्वल को लगता हो कि ये फ़िल्म इतनी ज्यादा कमाई ना करे, तो इस डर से भी ये खबर फैलाई गई हो, ताकि लोग आयरन मैन के लिए इस फ़िल्म को ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखने आए। और आयरन मैन के नाम से फ़िल्म के प्रति लोगों का उत्साह और बढ़े। और हो सकता है कि हमें इस फ़िल्म में आयरन मैन का थोड़ा बहुत रोल इस फ़िल्म में दिखे। लेकिन ये सिर्फ रयूमर है, क्योंकि ये बात मार्वल की तरफ कन्फर्म नही की गई है।
तो यही था आज के आर्टिकल में। तो अब आपकी क्या राय है इस ऑसम न्यूज को जानने के बाद,मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।